WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

‘इतिहास में पहली बार किसी CM को उसका घर खाली करने को कहा गया

दिल्ली में CM आवास को सील किया गया है। पीडब्ल्यूडी ने एक्शन लेते हुए सीएम आतिशी के सामान को बाहर निकाल दिया है। दो दिन पहले ही आतिशी CM आवास में शिफ्ट हुईं थी।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। ‘इतिहास में पहली बार किसी CM को उसका घर खाली करने को कहा गया है। दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास खाली करने और हैंडओवर को लेकर विवाद हुआ है। पीडब्ल्यूडी ने एक्शन लेते हुए दिल्ली में CM आवास को सील कर दिया गया है। आवास के बाहर डबल लॉक लगाया गया है।

आरोपः–भाजपा के इशारे पर एलजी ने जबरन CM आतिशी का सामान आवास से निकाला बाहर

CM आवास को सील किए जाने पर सीएमओ की ओर से बयान सामने आया है। सीएमओ की ओर से जानकारी दी गई है कि देश के इतिहास में पहली बार CM आवास खाली कराया गया है।सीएमओ की ओर से कहा गया है कि भाजपा के इशारे पर एलजी ने जबरन सीएम आतिशी का सामान CM आवास से निकाला है। एलजी की तरफ से भाजपा के किसी बड़े नेता को CM आवास आवंटित करने की तैयारी चल रही है। 27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही भाजपा अब सीएम आवास कब्जा करना चाहती है।

आतिशी को CM आवास आवंटित नहीं हुआ: एलजी हाउस
दिल्ली के राजनिवास के सूत्रों ने बताया कि शीश महल सीएम आवास नहीं है। इस घर का मालिक, अन्य सभी मुख्यमंत्रियों के आवास की तरह पीडब्ल्यूडी है। पीडब्ल्यूडी ही घर खाली होने पर उसका कब्जा लेता है। उसकी इनवेंटरी बनता है और फिर उसको विधिवत आवंटित करता है।

EX सी एम केजरीवाल का नाटक‚घर आतिशी को अभी तक आवंटित ही नही

लेकिन पूर्व CM केजरीवाल ने घर खाली करने का नाटक किया तो क्या पीडब्ल्यूडी को घर का कब्जा नहीं दिया। क्या छुपा रहे थे? ये घर सीएम आतिशी को अब तक आवंटित नहीं हुआ है। उनका आवंटित आवास अभी भी 17 AB मथुरा रोड है। दो घर कैसे आवंटित हो गए?
CM आतिशी ने बिना आवंटित के स्वयं अपना सामान उस घर में रखा और फिर खुद ही वहां से हटाया। आम आदमी पार्टी चिंता ना करे, यह बंगला विधिवत इंवेंट्री तैयार कर लेने के बाद तत्काल मुख्यमंत्री को आवंटित कर दिया जाएगा।

आखिर कैसे CM आवास में शिफ्ट हो गई थी आतिशी

इससे पहले सात अक्तूबर को दिल्ली की CM आतिशी सोमवार को सिविल लाइंस स्थिति फ्लैग स्टाफ रोड पर बंगला नंबर छह में शिफ्ट हो गई थीं। मुख्यमंत्री आवास पर आने के बाद सोमवार को उन्होंने स्थानीय कर्मचारियों के साथ बैठक भी की थी। साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा की। अब उनका सामान बाहर निकाल दिया गया है। 

विजिलेंस विभाग ने तीन अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस भेजा

डायरेक्टर ऑफ विजिलेंस ने केजरीवाल के स्पेशल सेक्रेटरी समेत तीन अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस भेजा है। दो अन्य अधिकारी वे हैं जो केजरीवाल के CM रहते समय CM कैंप ऑफिस में तैनात थे। उनसे पूछा गया है कि साफ निर्देश दिए जाने के बाद भी उन्होंने सीएम आवास की चाबियां PWD को क्यों नहीं सौंपीं। इन अधिकारियों को सात दिन के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा गया है।

भाजपा का आरोप- केजरीवाल के शीश महल में कई राज छुपे

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मामले पर कहा, ‘अरविंद केजरीवाल का ‘शीश महल’ आखिरकार सील कर दिया गया है… उस बंगले में ऐसे कौन से राज छुपे हैं कि संबंधित विभाग को चाबी सौंपे बिना, आप फिर से बंगले में घुसने की कोशिश कर रहे थे?’

उन्होंने आगे कहा- ‘आपने दो छोटे ट्रकों में अपना सामान ले जाकर अच्छा ड्रामा किया। सब जानते हैं कि बंगला अभी भी आपके कब्जे में है। आपने जिस तरह से बंगला आतिशी को सौंपने की कोशिश की, वह असंवैधानिक था। आतिशी को पहले ही एक बंगला आवंटित किया जा चुका है, फिर वह आपका बंगला कैसे ले सकती हैं? उस बंगले में बहुत सारे राज छिपे हुए हैं।

सुनीता केजरीवाल ने आवास की चाबियां अधिकारी को थी सौंपी

बीती चार अक्तूबर को पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को लुटियंस जोन में स्थित अपने नए पते पर जाने के लिए पुराना आवास छोड़कर चले गए थे। केजरीवाल परिवार समेत मंडी हाउस के पास 5, फिरोजशाह रोड स्थित पार्टी के सदस्य अशोक मित्तल के आधिकारिक आवास पर है।

इसे लेकर सीएम ऑफिस ने कहा, ‘इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को उसका घर खाली करने को कहा गया है। LG ने भाजपा के कहने पर जबरदस्ती CM आतिशी का सामान घर से बाहर निकाला। ये सीएम आवास किसी बड़े भाजपा नेता को दिए जाने की तैयारी की जा रही है। भाजपा 27 साल से दिल्ली में सरकार से बाहर है, अब वह सीएम आवास हथियाना चाहती है।’

PWD ने 6 अक्टूबर को CM ऑफिस को एक लेटर लिखकर कहा था कि केजरीवाल ने घर खाली करते समय जो चाबियां दी थीं, वे कुछ समय बाद वापस ले ली गईं। PWD ने घर का अलॉटमेंट करने के लिए चाबियां दिए जाने की बात कही।



इससे पहले केजरीवाल परिवार को उनके पुराने घर के कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई, पूर्व सीएम ने भावपूर्ण तरीके से उन्हें गले लगाया। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आवास की चाबियां एक अधिकारी को सौंपी।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow