खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। बुधवार को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत सफल उद्यमी की कहानी उसी की जुबानी बया की । जी हाँ बताते चले कि किस प्रकार लोगो को सफल उद्यमी बनने के लिए क्या – क्या करना पडता है वह हमने बात की रघुबीर सिंह मेंo इंटरप्राइजेज वर्क्स ,चन्दौली तथा एजाज अहमद, उद्यमी मे वुड वर्क के सफ़ल उद्यमी द्वारा जिन्होने यू पी के कारीगर थीम पर आधारित ट्रेंड – लोहार, राजमिस्त्री , बढई, तथा दर्जी द्वारा उद्यमी रघुवीर सिंह ने अपने सफलता की कहानी को विस्तृत बताया।
अगर आप में दृढ निश्चय है तो समाज हमेशा आगे बढने से नही रोक सकता
उन्होने कहा कि उन्होने किस परिस्थितियों में कार्य को करने का निर्णय लिया । उन्होने शेयर किया कि समाज द्वारा अनेक उपहास के उपरांत अपने कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करता रहा और कई तरह की कठिनाइयां झेली। जैसे नया डिजाइन तैयार करने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनिकी ।
10 सालों में मार्केट में पहचान बना लेना यह किसी दिवा स्वप्न से कम नही
उन्होने बताया कि बाजार की प्रतिस्पर्धा में अपने आप को स्थापित करना तथा एक छोटे से कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास करना और धीरे-धीरे 10 सालों में आपने मार्केट में पहचान बना लेना यह किसी दिवा स्वप्न से कम नही था और जो किसी नौकरी करने में आपको सतुष्टि नहीं मिल पाएगा l
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षक और यूपीकॉन के समन्वयक द्वारा परंपरागत रूप से कार्य कर रहे सभी कारीगरों को सफल उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न आवश्यक नियम जैसे उद्यम जोखिम , यातायात की सुगमता, कार्य की जानकारी, कच्चे माल की उपलब्धता, मजदूर की उपलब्धता सुलभता, तथा वित्तीय लेखन व उद्यम रजिस्ट्रेशन तथा जीएसटी व अन्य ऋण की भी जानकारी प्रदान की गई ।