[smartslider3 slider=”4″]

अनाथालय की ओर से दर्ज कराया गया रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। राजधानी के अलीगंज स्थित श्रीराम औद्योगिक अनाथालय से शुक्रवार सुबह 9 किशोरियां बाथरूम की खिड़की काटकर भाग निकलीं। सूचना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो किशोरियों को बरामद किया जबकि सात का पता नहीं चल सका है। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगी हैं। इस संबंध में अलीगंज थाने में केस भी दर्ज किया गया है। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगी हैं।

CCTV फूटेज की मदद से दो बरामद‚7 की तलाश अभी भी जारी

एसीपी अलीगंज व्रज नारायण सिंह ने बताया कि सेक्टर आई गोयल चौकी के पास श्रीराम औद्योगिक अनाथालय है। शुक्रवार सुबह करीब चार बजे के आसपास इस अनाथालय में रहने वाली 9 किशोरियां बाथरूम में लगी लकड़ी की खिड़की काटकर भाग निकलीं। अनाथालय शासन ने सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किया और फुटेज की मदद से दो किशोरियों को पुरनिया पुल के पास से सकुशल बरामद किया। वहीं, सात किशोरियों का पता नहीं चल सका है।

भागी हुई सभी किशोरियां अलग – अलग मुकदमों में आरोपी –पुलिस

एसीपी ने बताया कि पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगी हैं। जगह-जगह रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा बस अड्डे व रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस की टीमें भेजी गई हैं। किशोरियों के भागने के संबंध में अनाथालय प्रशासन की तरफ से अलीगंज थाने में केस दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि भागी हुई सभी किशोरियां अलग-अलग मुकदमों में आरोपी हैं।

[smartslider3 slider=”7″]