आफताब आलम
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर, चन्दौली।सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल व जिला प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। पीडीडीयू नगर के काली महाल निवासी अधिवक्ता अभीषेक गौतम पिछले कई वर्षो से अवैध शराब बिक्री व शराबियों से आजिज होकर शिकायत करते रहें नतीजा उनके ही खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। जिससे आजिज आकर उन्होंने यह कदम उठाया।
विधायक के करीबी का शराब ठेका होने के कारण पूरा महकमा बना मुकदर्शक बना
विधायक के करीबी का देशी शराब ठेका होने के कारण पूरा महकमा मुकदर्शक बना हुआ है। उक्त स्थान पर अवैध रूप से 24 घंटे शराब की बिक्री होती है जिससे कई घरों के लोग पलायन कर गए हैं यहां तक छात्र-छात्राओं का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है राहगीर भयभीत होकर उक्त रास्ते से गुजरते हैं ।कुछ लोगों ने शराबियों के डर से रास्ता ही दुसरा चुन लिया है। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का बिड़ा उठाए हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके पार्टी के विधायक सरकार की क्षवि धुमिल करने में लगे हैं।
विधायक प्रतिनिधि ने शिकायत करने पर अधिवक्ता के विरूध्द दर्ज कराया मुकदमा
अधिवक्ताओं ने अधिकारियों व सोशल मीडिया,सीएम पोर्टल तक शिकायत करते-करते आजिज हो गए हैं उसी का खुन्नस खाकर विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया ने अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिए। जिससे आजिज होकर अधिवक्ता ने विधायक व जिला प्रशासन के खिलाफ डीडीयू (मुगलसराय) तहसील परिसर में अर्धनग्न होकर धरने पर बैठकर भूख हड़ताल व नारेबाजी शुरू कर दिया,जिससे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
अधिवक्तागण सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कराने की मांग पर अड़े
अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि हमारे काली महाल वार्ड नं 13 में अवैध चखना की दुकान पर 24 घंटे शराब पिलाई जाती है जिससे शराबी दिन-रात शराब पीकर उत्पात मचाया करते हैं। लाख शिकायत के बाद भी अवैध शराब माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टा हमारे खिलाफ ही फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया,जिला प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है। अधिवक्ता गण सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कराने की मांग पर अड़े रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मौजूद अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को बहुत समझाने का प्रयास किया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया तब जाकर मामला शांत हुआ अधिवक्ताओं ने अपना धरना समाप्त किया।