मंडलायुक्त से लेकर सभी आलाधिकारी मौके पर‚सभी एंगल से हो रही जांच
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
अयोध्या। गुरूवार को एडीएम कानून व्यवस्था की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वो अपने कमरे में मृत पाए गए। अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह कोतवाली नगर के सुरसरी कॉलोनी में अपने सरकारी आवास पर मृत अवस्था में पाए गए।घटना की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालांकि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। सूचना पाकर मौके पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी पहुंचे हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच में जुटी है।
एडीएम का शव संदिग्ध हालात में मिलने से इलाके में फैली सनसनी
पुलिस जांच कर रही है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं।बृहस्पतिवार को सुबह एडीएम के आवास पर जब उनकी नौकरानी पहुंची तो दरवाजा भीतर से बंद था। कॉल बेल बजाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो नौकरानी ने पड़ोस में रहने वाले अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस को जानकारी दी गई।थोड़ी देर में कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने पर फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया।एडीएम का शव संदिग्ध हालात में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
शव के थोडी दूर पर खून भी मिला
दरवाजा खोलने पर एक कमरे में एडीएम गिरे हुए पाए गए। थोड़ी दूर पर खून भी बिखरा हुआ था। प्रारंभिक जांच के आधार पर हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है।एडीएम अपने आवास पर अकेले रहते थे और पिछले कई दिनों से कुछ अस्वस्थ भी चल रहे थे। इस बीच कमिश्नर गौरव दयाल और डीएम चंद्र विजय सिंह समेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि एडीएम मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले थे।
अयोध्या में उनकी तैनाती 25 अक्तूबर वर्ष 2023‚अधिकारी मौन
कानपुर नगर के गणेश नगर में उनका परिवार रहता था। परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। परिवार के सदस्य यहां के लिए रवाना हो गए हैं।एडीएम सुरजीत यहां से पहले प्रतापगढ़ में एसडीएम के पद पर तैनात थे। प्रोन्नति पाकर एडीएम बने और अयोध्या में उनकी तैनाती 25 अक्तूबर वर्ष 2023 को हुई। उनकी उम्र 58 वर्ष बताई जा रही है। इस बारे में फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
सांसद ने जताया शोक‚बाेले बहुत अच्छे अधिकारी रहें
डीएम सुरजीत सिंह अपने घर में अकेले ही रहते थे। घटना के हर पक्ष की जांच की जा रही है।अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने एडीएम के निधन पर जताया शोक, बोले- बहुत अच्छे अधिकारी थे। अयोध्या में अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह अपने आवास पर संदिग्ध हालत में मृत पाए गए। अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने उनके निधन पर शोक जताया है और कहा कि वह बहुत अच्छे अधिकारी थे। जो सीधे जनता से जुड़े हुए थे।