WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow
  • गंदगी एवं मक्खियां पड़ी हुई पाई गई थी कराई गई नष्ट
  • आगामी पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज के दृष्टिगत मिष्ठान भंडारों पर छापामार कार्यवाही कर जांच हेतु नमूने संग्रह किया गया
  • त्यौहारों को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग एवं उपजिलाधिकारी ने चलाया अभियान
  • जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावट के विरुद्ध चलाया जांच पड़ताल अभियान

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली।आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज के मद्देनजर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के द्वारा जारी आदेश के क्रम में जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावट के विरुद्ध एक सघन अभियान चलाकर नमूना संकलन की कार्यवाही की जा रही है।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह के नेतृत्व में चंदौली सदर में अभियान

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह के नेतृत्व में चंदौली सदर क्षेत्र में अभियान चला कर सद्गुरु स्वीट हाउस एवं बालाजी स्वीट हाउस से रसगुल्ला, पनीर, मिल्क केक, रंगीन बर्फी इत्यादि के नमूनों का संकलन कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक को प्रेषित किया जा रहा है।गोकुल मिष्ठान भंडार से 20 किलो छेना की मिठाई नष्ट कराई गई जिसमें गंदगी एवं मक्खियां पड़ी हुई पाई गई थी।

खाद्य पदार्थों में मिलावट का संदेह होने पर इसकी सूचना मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मोबाइल नंबर 8887890254 पर दे

यह अभियान सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय कुलदीप सिंह के निर्देशन एवं के एन त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग आम जनमानस से अनुरोध करता है कि दुकानों पर बिक रही रंगीन मिठाइयों का सेवन करने से परहेज करें। मिठाइयां देखकर ही खरीदें और जहां पर खोया मिठाई पनीर एवं अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट का संदेह हो तो इसकी सूचना मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मोबाइल नंबर 8887890254 पर दे सकते हैं। मिलावट के विरुद्ध यह अभियान अनवरत रूप से चलता रहेगा। आज की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, लालजीत यादव, मनोज कुमार एवं गणपति पाठक खाद्य सहायक उपस्थित रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow