त्रिनाथ पांडेय
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चदौली।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास खंड के ग्राम पंचायत मंडहुआ उत्तरी में मनरेगा के तहत कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी विकास सिंह कार्यस्थल पर निरीक्षण करने गये हुए थे जिसके बाद गाँव के ही दबंग लोगो के द्वारा कार्य रोका जा रहा था और खंड विकास अधिकारी लोगो को बता भी रहे थे कि इसी बीच ग्राम प्रधान के साथ कुछ लोग हत्था पाई पर उतारू हो गयें ।
स्टीमेट की कापी भी किया नष्ट ‚ग्राम प्रधान द्वारा थाने पर दिया गया प्रार्थना पत्र
जिसके बाद किसी प्रकार मौजूद लोगो न छुडाया और दोनो पक्षों को अलग थलग किया। वही ग्राम प्रधान सी पी उपाध्याय के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुचाने का लिखित प्रार्थना पत्र थाना बबुरी पर दिया गया है। जिसमें उनका कहना है कि उनके ग्राम में खंड विकास अधिकारी विकास सिंह के साथ ही ग्राम सचिव संजीव तकनीकि सहायक रविन्द्र त्यागी गाँव का जांच करने के लिए गये हुए थे । जिसके बाद गाँव के ही लगभग आधा दर्जन लोगो के द्वारा ग्राम प्रधान से गाली गलौज व मारपीट किया गया तथा वहा पर मौजूद स्टीमेट की कापी को भी फाड दिया गया जिसका प्रार्थना पत्र ग्राम प्रधान चन्द्र प्रकाश उपाध्याय द्वारा थाना बबुरी को दिया है।