• दीपावली की पूर्व संध्या पर मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया ने बनवासी बच्चों में  स्कूल बैग मिठाई‚कापी ‚किताब ‚ड्राइंग बाक्स व अन्य सामग्रियां का किया वितरण
  • बच्चों ने लगाये भारत माता की जय के नारे‚कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती बन्दना तो समापन राष्ट्रगान के साथ

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया व खबरी न्यूज के सौजन्य से  सबकी बने दिवाली के तहत  एक सौ चालीस वनवासी व अति पिछडे  वर्ग के बच्चों को बैग ‘किताब ‘कापी’ मिष्ठान ‘ लाई’ ड्राइंग बाक्स वितरण किया गया। यह कार्यक्रम दीपावली की पूर्व तिथि पर 30 अक्टूबर बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चकिया की मदर टेरेसा कही जाने वाली माता डाँ गीता शुक्ला रही।

140  बनवासी बच्चों में शिक्षा सामग्री स्कूल बैग ‘किताब ‘कापी’ मिष्ठान ‘ लाई’ ड्राइंग बाक्स का वितरण

बतादें कि मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया व खबरी पोस्ट न्यूज दिपावली व  व होली के साथ ही साथ अन्य अवसरों पर भी संस्था द्वारा लगातार नौगढ़, चकिया सहित जिले के पिछ़डे क्षेत्रों में पहुंचकर दबे कुचले व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे छात्रों जिनके पास वाकई कोई साधन नही है उन्हे स्कूल बैग ‚कपडे व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण करता है।  इसी क्रम में पहली बार अति पिछडा क्षेत्र कौडिहार गाँव के बनवासी छात्रों सहित अन्य छात्रों के बीच यह कार्यक्रम आयोजित गया।

बच्चे ही हमारे कल‚इनका शिक्षित होना जरूरी – डॉ गीता शुक्ला

वनवासी समाज को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाँ गीता शुक्ला ने कहा कि किसी भी सामाज के उत्थान के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षित होकर ही हम अपने समाज व परिवार को प्रगति के मार्ग पर आगे ले जा सकतें हैं। मैने 50 वर्षो तक इस क्षेत्र में कार्य किया है। और समाज की सेवा करती चली आ रही हॅू । उन्होंने मौजूद बच्चों से कहा कि आप ही हमारे कल हो। आप मन लगाकर पढों जिससे आप के परिवार के साथ ही साथ गाँव ‘क्षेत्र जिला व प्रदेश के साथ ही देश का नाम रोशन हो। उन्होने कहा कि मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया व खबरी न्यूज आज किसी पहचान को मोहताज नही है। आज जैसे ही हमे ज्ञात है यह चैनल एक सौ से अधिक देशो में देखा जा रहा है।उन्होने कहा कि यह बैग नही आप का भविष्य है आप इसमें अपने पठन पाठन की सामग्री लेकर स्कूल आवों और यह जो लाई मिठाई व स्टेशनरी मिल रही है जिससे आप दीपावली की खुशिया मनावो।

शिक्षा बेहद जरूरी है इसके बगैर हमें निरर्थक जीवन जीना होगा –बृजेश

वही सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश सिंह चौहान  ने कहा कि शिक्षा बेहद जरूरी है। शिक्षा के बगैर हमें निरर्थक जीवन जीना होगा। कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार शिक्षा ग्रहण करने के लिए तमाम नई-नई योजनाएं चल रही हैं। ताकि पिछड़े क्षेत्र के वनवासी, गरीब, मजदूर के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर वह अपनी ऊंचाइयों को छू सके व अपने हक की लड़ाई लड़ सके।जिसके लिए यह खबरी न्यूज का प्रयास काबिले तारीफ है।

बच्चे ही हमारे क्षेत्र का नाम करेंगे रोशन‚जिनका शिक्षित होना जरूरी – के सी श्रीवास्तव एड.

वहीं संस्था के अध्यक्ष व खबरी के इडिटर के सी श्रीवास्तव एड० ने कहा कि खबरी न्यूज कभी खबरों से समझौता नही किया जिसका परिणाम है कि आज हमे पसन्द किया जा रहा है। हमारी संस्था मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया के बैनर तले लगातार स्कूल बैग वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिससे छात्र अपने जीवन की डोर को सुविधाजनक तरीके से संजोकर स्कूल आवे और पठन पाठन करे। उन्होने कहा कि हमारी संस्था को स्कूल बैग वितरण करने का निर्णय इसलिए लेना पडा क्यों कि इस समय बच्चों को स्कूल बैग सरकार की तरफ से नही दिया जा रहा है। ये बच्चे ही हमारे कल है जो हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान एक छात्र जो कम्पोजिट विद्यालय कौडिहार के कक्षा एक का छात्र है जिसने बीस तक पहाडा भर्राटेदार तरीके से सुनाया।जिससे लगता है कि हमारे होनहार बच्चों को सरकारी विद्यालयों मे भी अच्छी शिक्षा मिलने लगी है।  उन्होने कहा कि इस समाज के लिए प्रदेश व केंद्र की सरकार भी तमाम प्रकार की शिक्षा से संबंधित योजनाएं चल रही है। जिसका लाभ उठाकर साधारण से लेकर तकनीकी शिक्षा को भी बच्चे ग्रहण कर सकते हैं।

इस दौरान बेचई सिंह ‘चन्द्रिका सिंह एड०’हीरा प्रजापति ‘विरोधी प्रजापति’गिरजा शंकर इंजि०’रामक्ष यादव’राजनाथ यादव’मराछू बनवासी’सन्ता वनवासी’’बल्देव हरिजन’ रघुनाथ केशरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के अध्यक्ष व खबरी न्यूज इडिटर के सी श्रीवास्तव एड० व धन्यवाद ज्ञापन ग्राम प्रधान अशोक सिंह यादव ने किया।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow