भूमि विवाद को लेकर युवक ने की फायरिंग, ननिहाल में आए किशोर को लगी गोली, घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, लक्ष्मी पूजन के दौरान घटना से मची अफरा तफरी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

आजमगढ़ ।आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सतना बलुआ गांव में गुरुवार दीपावली की रात लगभग 9:30 बजे युवक ने जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

जानकारी के अनुसार, महिलाएं लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर रही थीं। इस दौरान गांव का ही एक व्यक्ति श्यामलाल पटेल, राम रूप के दरवाजे पर रखी मूर्ति के पास पहुंचा और बैठ गया। कुछ देर बैठने के बाद पड़ोसी प्रदीप कुमार पटेल (23) पुत्र प्रेमचंद भी शराब के नशे में मूर्ति के पास पहुंचा। उस समय महिलाएं पूजा कर रही थीं और बच्चे पटाखा फोड़ रहे थे।इसी दौरान उसने अवैध असलहे से फायर शुरू कर दिया। इस दौरान उसकी माता सुनीता व दो भाई सुजीत और भोलू ने उसको पकड़ घर के अंदर कर दिया और ताला बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद वह सीढ़ी के रास्ते छत पर पहुंच शौचालय पर कूद कर नीचे आ गया और मूर्ति के पीछे जाकर धूप नाथ के घर पहुंचा। उसने अवनीश से धूप नाथ के बारे में पूछा और कहा कि उनको बुलाकर लाओ। 

आइए देखते हे क्या है पूरा मामला़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़

अवनीश ने जब नाना को नहीं बुलाया तो उसने आवेश में आकर फायर झोंक दिया। उर्दिहा निवासी अवनीश (17) थाना रौनापार के दाहिने हाथ में गोली लग गई। शोर सुन नाना और मामा भी आ गए तो उसने उन्हें भी जान से मारने के लिए दौड़ा लिया। वह लोग घर मे जाकर छिप गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
लोगों ने तत्काल लाटघाट चौकी पर सूचना दी और 112 नंबर को फोन किया। सूचना पाकर लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान और डायल 112 के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। घायल को तत्काल लाटघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया, जहां से डॉक्टर ने सदर के लिए रेफर कर दिया।

घटनास्थल से एक खोखा, जिंदा कारतूस मूर्ति पंडाल के पास और दो उसके जेब से बरामद

उसके बाद जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने लगे। हालांकि, गोली मारने के बाद प्रेमचंद घटनास्थल से फरार हो गया था। फिर कुछ देर बाद घर पर आ गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने घर का ताला तोड़कर तलाशी ली। घर से दो-तीन मोबाइल पुलिस अपने साथ ले गई।

घटनास्थल से एक खोखा, एक जिंदा कारतूस मूर्ति पंडाल के पास और दो उसके जेब से बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है दोनों पक्षों में काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”8″]