उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद जताई है। 25 प्रश्नों को निरस्त किया गया है । 29 प्रश्नों के विकल्प दो सही है।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। पुलिस भर्ती एव॔ प्रोन्नति बोर्ड ने शनिवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अगस्त 2024 माह में आयोजित लिखित परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। इसमें 25 प्रश्न निरस्त कर दिए गए हैं, जबकि 29 प्रश्नों का एक से अधिक सही विकल्प होने पर सही जवाब देने वालों को अंक प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की देख सकते हैं। 

भर्ती बोर्ड के चेयरमैन एव॔ डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि दस पारियों में कुल 70 प्रश्नों को लेकर आईं आपत्तियों को सही पाए जाने पर विचार किया गया। इसमें 25 प्रश्नों को गलत पाए जाने पर निरस्त कर दिया गया है। इनके अंकों का वितरण हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक व्यवस्था के जरिए होगा। 

कट ऑफ जारी करने की तैयारी

वहीं 16 प्रश्नों के विकल्पों मे परिवर्तन किया गया है। बता दें कि बोर्ड ने बीते माह अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की थीं। जिसका विषय विशेषज्ञों द्वारा गहन परीक्षण के बाद निस्तारण किया गया है। बोर्ड जल्द लिखित परीक्षा का कट ऑफ जारी करने की तैयारी कर रहा है।

फाइनल आंसर-की देखी जा सकती है 9 नवंबर तक

यूपी बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा, ‘UPPRPB द्वारा आरक्षी भर्ती- 2023 की लिखित परीक्षा के परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कर तथा विषय विशेषज्ञों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी दिनांक 30/10/24 को प्रकाशित की गई है। यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in d https://ctcp24.com/uppbpbcst23/ index.aspx पर दिनांक 09-11-2024 तक उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक पाली के निरस्त प्रश्नों के अंक, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निर्णीत रिट याचिका संख्या-2669/2009 पवन कुमार अग्रहरि बनाम UPPSC में दी गई व्यवस्था के अनुसार दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा के परिणाम के शीध्र प्रकाशन की दिशा में UPPRPB द्वारा सतत् कार्य किया जा रहा है। आशा है कि नवंबर के तृतीय सप्ताह में UPPRPB द्वारा चयन के अगले प्रक्रम DVPST हेतु उपयुक्त अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। इस संबंध में आधिकारिक सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर यथा समय दी जाएगी।

LINK UP Police Constable Result: ऐसे चेक कर सकेंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट

  • स्टेप 1- UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप-२- होमपेज पर उ०प्र० पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 परीक्षा परिणाम वेड लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर एप्लीकेशन नंबर व अन्य मांगी गई डिटेल्स डालें।
  • स्टेप 4- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।
WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow