सोन साहित्य संगम ने मशूहर शायर स्मृति शेष मुनीर बख्श आलम की पांचवी पुण्यतिथि पर घोषित सम्मान किया भेंट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
सोंनभद्र। सोन साहित्य संगम के तत्वाधान में रविवार को जिले के मशहूर शायर दिवंगत मुनीर बख्श आलम की पांचवी पुण्यतिथि पर घोषित आलम स्मृति साहित्य गौरव सम्मान 2024 राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवा निवृत शिक्षक एवं किशोर न्याया बोर्ड सोनभद्र के पूर्व सदस्य कवि एवम साहित्यकार पंडित ओम प्रकाश त्रिपाठी को सोन साहित्य संगम के नगर स्थित कार्यालय में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा देर शाम दिया गया।
दिवंगत शायर मुनीर बख्श आलम की स्मृति में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर शुरू किया गया सम्मान
उक्त संबंध में संस्था के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने बताया कि संस्था द्वारा 10 जून 2019 को दिवंगत शायर मुनीर बख्श आलम की स्मृति में 2020 से उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर शुरू किया गया पहला सम्मान कवि व शिक्षक सुशील राही रॉबर्ट्सगंज, दूसरी पुण्यतिथि पर दूसरा सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली डाला की उपक्रम एजूकेशनल फाउंडेशन की सह संस्थापिका साहित्यकार किरण तिवारी को, तीसरी पुण्यतिथि पर तीसरा सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार गीतकार एव शिक्षक पंडित ईश्वर विरागी को एवं चौथा पुरस्कार सीमेंट निगम चुर्क सोनभद्र से सेवा निवृत लेखाकार वरिष्ठ साहित्यकार कवि पंडित चंद्रकांत दिवेदी को दिया जा चुका है।
सम्मान से अविभूत हो सोन साहित्य संगम की गतिविधियों को सराहा
इस अवसर पर संस्था के निदेशक पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, संयोजक राकेश शरण मिश्र,कवि दिवाकर दिवेदी मेघ विजयगड़ी एवं विंध्य संस्कृति शोध समिति ट्रस्ट के निदेशक दीपक केशरवानी ने पंडित ओम प्रकाश त्रिपाठी को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह,सम्मान पत्र एवम श्रीमदभागवतगीता भेंट कर ‘आलम स्मृति साहित्य गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया। सम्मान से अभिभूत मे ओम प्रकाश त्रिपाठी ने सोन साहित्य संगम की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि सोनभद्र में इस साहित्यिक संस्था सोन साहित्य संगम द्वारा साहित्य के क्षेत्र में किये जा रहे अनुकरणीय कार्यो की जितनी सराहना की जाए कम है। मैं संस्था के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यो के प्रति इस सम्मान के लिए कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।
कार्यक्रम के सभी विद्वतजनों प्रेषित की अपनी –अपनी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में उपस्थित कवि दिवाकर दिवेदी मेघ विजयगढ़ी एवं दीपक केशरवानी ने भी ओम प्रकाश त्रिपाठी को अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के निदेशक पंडित मिथिलेश प्रसाद दिवेदी ने कहा कि आज संस्था द्वारा शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान कर के जनपद सोनभद्र का नाम पूरे भारत में फैलाने वाले पंडित ओम प्रकाश त्रिपाठी को ‘आलम स्मृति साहित्य गौरव सकायम्मान’ से सम्मानित कर संस्था गौरवान्वित है। मैं संस्था के पदाधिकारियों का इस सम्मान हेतु उनके चयन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने किया।
इस अवसर पर अनुपम त्रिपाठी,अनिल मिश्र, हिमांशु मिश्र, नीलेश मिश्र सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।