धरती पर उतरा स्वर्ग‚चकिया के माँ काली जी के पोखरे पर दिखा अप्रतिम सौन्दर्य
शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को नदी-तालाब या अन्य जल स्रोतों के बीच खड़े होकर अर्घ्य देने के साथ ही छठ का चार दिवसीय अुनष्ठान पूरा हो गया। छठ व्रतियों ने अनुष्ठान के समापन की पूर्व संध्या पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दिन षष्ठी तिथि को छठी मैया का पूजन विधि-विधान के साथ हुआ।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली।लोक आस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को व्रतियों ने सुबह 06 बजकर 32 मिनट पर उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और धन, धान्य और आरोग्य की कामना की. अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने पारण कर निर्जला उपवास को पूरा किया।
खबरी की टीम ने पूरी तौर पर की ग्राउंड रिर्पोटिंग
गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मध्य रात्रि के बाद से ही बड़ी संख्या में छठव्रती चिर प्रसिध्द माँ काली जी के पोखरे पर व आस पास के गाँवों में दूबेपुर से खबरी के तहसील प्रभारी अवधेश द्विवेदी तो लतीफशाह से बनगाँवा के संवाददाता ज्ञान प्रकाश सिंह तो रामनगर से त्रिनाथ पांडेय लगे रहे। वही चकिया माँ काली सरोवर पर खबरी एडिटर के.सी.श्रीवास्तव एड. के साथ ही टेक्निकल हेड धर्मवीर सिंह ‚सरदार गौतम सिंह व सुधांशु किशोर लगे रहे।
अर्धरात्रि से लगा सरोवरों पर श्रध्दालुओं का ताता
हनुमान घाट ‚लतीफशाह कर्मनाशा नदी व नहर सहित चकिया माँ काली सरोवर व विभिन्न पोखरों और तालाबों में बने घाट पर श्रध्दालु अर्धरात्रि से ही एकत्रित होना शुरू हो गए थे।घाट प भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करने के बाद पानी की धारा में खड़े होकर छठव्रतियों ने छठी मैया की पूजा अर्चना की। प्रकृति को समर्पित प्राकृतिक चीजों के साथ मनाई जाने वाली लोक आस्था के इस महापर्व छठ में श्रद्धालुओं ने फल और पूजन सामग्री से सजे सूप में अर्घ्य प्रदान किया गया।
प्रशासन की ओर से किये गये पुख्ता इन्ताजामात
छठ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।घाट सहित ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस के अधिकारी और बल मुस्तैदी से लगे रहे।विभिन्न घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष स्थापित कर मॉनिटरिंग की जाती रही।घाट पर साफ सफाई और रोशनी के व्यापक इंतजाम किए गए।किसी भी हादसे से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुश्दैत दिखा।
माँ काली पूजा समिति ने सरोबर के मध्य बनाया अद्भूत शिवलिंग
वही चकिया में माँ काली सेवा समिति ने इस बार एक अनोखा भगवान भोलेनाथ का मंदिर बनाकर मां काली सरोवर के मध्य स्थापित किया था। जो आकर्षण का केन्द्ररहा।वही माँ काली सेवा समिति के साथ युगान्धर सेवा समिति का भी सहायतार्थ शिविर लगाया गया था। जहाँ पर ब्रतियों के लिए चाय से लेकर भोजन तक की ब्यवस्था की गई थी। ब्रतियों के रात्रि विश्राम का भी मुकम्मल इन्ताजामात किये गये थे। वही समिति के द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था। इसके साथ ही ऐसा लगता था कि जैसे पूरा स्वर्गलोक ही चकिया के इस माँ काली जी के सरोवर में उतर आया हों अप्रतिम सौन्दर्य से आच्छादित सराेवर की छटा देखते ही बनती थी।
पूरे खबरी की टीम की ग्राउंड रिर्पोटिंग देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
खबरी न्यूज द्वारा विशेष कवरेज सरोवर के बीच नाव पर सवार होकर किया गया। जिसकी ग्राउंड रिर्पोट आप नीचे के यू ट्यूब पर डाले गये बीडीओ को क्लिक कर देख सकते है।