सरदार महेन्द्र सिंह
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर‚ चंदौली। मुगलसराय कोतवाली में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे कोयला व्यापारियों ने कोलमंडी स्थित डिपो में हो रही कोयला चोरी को रोकने की गुहार लगाई है । उनका कहना था कि आखिरकार रात को ही अक्सर कोल डिपो में ही क्यों होती है चाेरी। कोतवाली में मौजूद सीओ अमित कुमार ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाते हुए अवांछनीय तत्वों पर कारवाई के निर्देश पुलिस चौकी प्रभारियों को दिए ।
व्यापारियों ने कोयला चोरी रोकने के लिए पुलिस से गुहार लगाई
व्यापारियों ने कहा कि चंदासी कोलमंडी डिपो में प्रतिदिन काफी संख्या में कुछ चोरी छिपे तरीके से घुस जाते है और कोयला चोरी की घटना को अंजाम देते है । कोल व्यापारियों ने कहा कि कोयला चोर, लक्ष्मीनारायण धर्मकांटा (पानी टंकी के पीछे) दुल्हीपुर महाबलपुर के रास्ते कोल डिपो में घुसकर चोरी करते है । डिपो में कार्यरत मुंशी और लेबर के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देते है । व्यापारियों ने कोल डिपो से होने वाली कोयला चोरी रोकने के लिए पुलिस से गुहार लगाई गई । इस मौके पर मौजूद सीओ आशुतोष ने चंदासी और दुलहीपुर पुलिस चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में गश्त बढ़ाते है हुए अवांछनीय तत्वों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने के सख्त निर्देश दिए है।