अवधेश द्विवेदी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब / गोतस्करों के विरूद्ध चलाये जा अभियान में दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अनिल कुमार यादव एवं क्षेत्राधिकारी राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया के नेतृत्व में तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक टाटा योद्धा पिकअप वाहन संख्या UP65JT9256 से 07 राशि गोवंशीय बरामद किया गया।

बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनो के जांच के दौरान मिली सफलता

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना चकिया पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप में कुछ संदिग्ध वस्तु मिर्जापुर, की तरफ से सिकन्दरपुर मोड़ के रास्ते होते हुये बिहार की तरफ ले जाया जा रहा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा ग्राम विजडार में बैरिकेडिंग लगाकर बिहार के तरफ जाने वाले संदिग्ध वाहनो की चेकिंग करना प्रारंभ किया गया। कुछ देर बाद पुलिस चेकिंग (बैरिकेटिंग) प्वाइंट से कुछ दुर पहले ही एक पिकअप एकांत में खडी दिखाई दी संदिग्धता के आधार पर मौजूदा पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप वाहन की तलाशी ले गयी तो उक्त वाहन में गोवंश लदे हुए पाये गये। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”8″]