सुजीत तिवारी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
शहाबगंज, चंदौली। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन चंदौली की तरफ से थाना इलिया के ईमानदार, कर्मठ, मृदुभाषी और अपराधों पर शिकंजा कसने वाले प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम को कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय मानवाधिकार के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि अगर इस तरीके के थानेदार हर थानों पर तैनात हो जाए तो अपराध का कहीं नामोनिशान नहीं रहेगा।
अपराधियों ने क्षेत्र से किया पलायन
वहीं उन्होंने कहा कि थानेदार के आने के साथ ही अपराधों पर अंकुश सा लग गया है। क्षेत्र में चर्चा है कि जब से नए प्रभारी कोतवाली में आए है गोवंश और शराब की तस्करी पर अंकुश लगा है। अपराधी डर से क्षेत्र छोड़ दिए है। अब कोतवाली में पीड़ित आकर अपनी समस्या बिना डरे बता रहे है, उनकी समस्या का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण भी हो रहा है। इस दौरान भारतीय मानवाधिकार के जिला उपाध्यक्ष प्रेम गिरि उर्फ नागा बाबा, पुलिस संरक्षण प्रमुख अनुपम सिंह, शिक्षा प्रमुख प्रमोद कुमार मौर्य, ब्लॉक प्रमुख हसमुद्दीन आदि क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छा, पौधा एवं स्मृति प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।