खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली।उ.प्र.शासन के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शनिवार को देर शाम औरवाटांड़ पर्यटन स्थल पर पहुंच कर कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर पर्यटन स्थल पर आने वाले सैलानियों को मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को और बढ़ाए जाने के लिए मौजूद अधिकारियों के साथ विचारों को साझा किया।
40 वर्ष पूर्व में रहे उपजिलाधिकारी के रूप में जटिलटाओं की जानकारी जिलाधिकारी से की साझा
वनविभाग से मुहैया कराए गए गांव वासियों को रोजगार के बारे में जानकारी हासिल कर के दुकानदारों को व्यापार करने का गुर अर्जन कराया।
वर्ष 1984 में उप जिलाधिकारी चकिया रहे पूर्व मुख्य सचिव ने करीब 40 वर्ष पूर्व के अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के जंगलों पहाड़ियों व संसाधनों का काफी अभाव होने पर भी कठिनाइयों के दौर में क्षेत्र का भ्रमण व कार्यों के बारे में जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे से चर्चा किया।
पूर्व मुख्य सचिव जब पहुॅचे उपजिलाधिकारी आवास‚तत्कालीन यादें हुई ताजा
चकिया में स्थित उपजिलाधिकारी आवास में पहुंच कर पूर्व मुख्य सचिव ने तत्कालीन यादों को ताज़ा कर मां काली मंदिर बाबा लतीफशाह की मजार व बाबा बनवारी दास के मंदिर में दर्शन पूजन किया।
राजदरी देवदरी जल प्रपात का भ्रमण कर के पूर्व मुख्य सचिव का काफिला औरवाटांड़ जल प्रपात पर पहुंचा।
जहां पर बनाए गए बांस का मकान भित्ति चित्र मचान दुकान ईत्यादि को देखकर काफी सराहा।
पर्यटन स्थल को बढ़ावा दिए जाने से सैलानियों की आवाजाही बढ़ी
कहा कि पर्यटन स्थल को बढ़ावा दिए जाने से सैलानियों की आवाजाही बढ़ी है। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिल रहा है।
क्षेत्र के पर्यावरणविद बलिराम सिंह उर्फ गोबिंद सिंह से पर्यावरण को बढ़ावा देने के बारे में विचारों को साझा करके चकिया में अपने कार्यकाल के दौरान शमशेरपुर गांव में रोपण कराए गए पौधों को देखने के लिए दोबारा नौगढ आने की ईच्छा जताया।
निरीक्षण के दौरान इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव जिला मुख्य चिकित्साधिकारी उपजिलाधिकारी चकिया दिब्या ओझा ‚उपजिलाधिकारी नौगढ कुंदन राज कपूर ‚उपजिलाधिकारी विराट पांडेय‚तहसीलदार चकिया/नौगढ़ सुरेश चन्द्र क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ‚पर्यावरणविद बलिराम सिंह उर्फ गोबिंद सिंह‚ पूर्व ब्लाक प्रमुख अजवेन्द्र कश्यप‚ नवीन सिंह‚ अंकुर कश्यप विमला यादव सुनील चौरसिया ईत्यादि सहित पुलिस वन राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।