मांग न पूरी होने पर मनाएंगे काला दिवस मांग न पूरी होने पर मनाएंगे काला दिवस
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। लेखपाल पद पर चयनित दिव्यांगों ने सोमवार को बीजेपी दफ्तर का घेराव किया। अभ्यर्थियों ने पार्टी दफ्तर के दो नंबर गेट पर खाट बिछाकर करीब पांच घंटे तक धरना दिया। अधिकारियों ने समझा बुझाकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात करवाई। इसके बाद दिव्यांगों ने चेतावनी दी, नियुक्ति पत्र व अन्य मांगों पर अमल न होने की स्थिति में दिव्यांग दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा और जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।
350 दिव्यांग अभ्यर्थी सोमवार सुबह आठ बजे पहुंचे बीजेपी दफ्तर
उत्तर प्रदेश दिव्यांग महागठबंधन की अगुवाई में प्रदेश भर से करीब 350 दिव्यांग अभ्यर्थी सोमवार सुबह आठ बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचे। अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या देख पार्टी दफ्तर व विधान सभा मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल लगा दी गई।
खाट बिछाकर शुरू कर दिया धरना
यहां अभ्यर्थियों ने तीन से चार खाट बिछाकर अपना धरना शुरू किया। पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने की बात कही। लंबे समय के बाद जब कोई जिम्मेदार नहीं आया तो अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर अपनी मांग रखी।
अभ्यर्थी पिछले 11 महीने से ईको गार्डन में दे रहे धरना
महागठबंधन के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्वव ने बताया कि दिव्यांग अभ्यर्थी पिछले 11 महीने से ईको गार्डन में धरना दे रहे हैं लेकिन, इनकी मांग पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। सरकार और प्रशासन की ओर से जब मांग पर ध्यान नहीं गया तो बीजेपी कार्यालय के बाहर दिव्यांगों ने धरना शुरू किया।
दिव्यांग की रिपोर्ट पर जल्द कार्रवाई हो
दिव्यांगों ने मांग की, लेखपाल पद की नियुक्ति पत्र जल्द मिले। अलग-अलग विभागों में रिक्त पदों पर दिव्यागों को नौकरी दी जाएगी। पेंशन की व्यवस्था बहाल हो और पांच हजार मासिक मिले। सरकारी नौकरी में दिव्यांग आरक्षण कोटा लागू की जाए। निशुल्क इलाज की व्यवस्था हो। दिव्यांग ट्राफिक वार्डनों को चौराहों पर तैनात किया जाएगा। दिव्यांग की रिपोर्ट पर जल्द कार्रवाई हो।