खबरी पोस्ट न्यूज़
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भाजपा नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष पर ठगी के आरोप लगे हैं। यहां नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला से हजारों रुपये ले लिए। बावजूद इसके न ही महिला को नौकरी दिलवाई और न ही रुपये वापस किए। वहीं, रुपये वापस मांगने गई महिला को घर से भगा दिया। साथ ही कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला थरियांव थाना क्षेत्र का है।
आशा बहू की नौकरी दिलाने का किया था वादा
जानकारी के अनुसार, हथगाम थाना क्षेत्र के सिठौरा गांव निवासी दिनेश कुमार की पत्नी रीता देवी ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। महिला ने बताया कि कमलेश लोधी, निवासी करिया मऊ थाना थरियांव एक भाजपा नेता एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने अपनी ऊंची पैठ बताकर उसे आशा बहू की नौकरी लगवाने का वादा किया था। भाजपा नेता ने महिला से जल्द ही नौकरी लगवाने के एवज में 35 हजार रुपये की डिमांड की थी। इस पर रीता देवी ने भाजपा नेता को 35 हजार रुपये दे दिए थे।
शिकायत करने पर दी जान माल की धमकी
अभी तक करीब 2 साल बीत गए, लेकिन महिला को न तो नौकरी मिली और न ही रुपये वापस मिले। इस पर महिला भाजपा नेता के घर पहुंच कर रुपये वापस मांगे, तो इनकार कर दिया। साथ ही कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस पूरे मामले की महिला ने थरियांव थाना पुलिस में शिकायत की है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। महिला ने शिकायती पत्र दिया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।