- जनपद में संविधान दिवस का हुआ भव्य आयोजन
- अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भारत माता एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि से हुई कार्यक्रम की शुरूआत
- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रमुख कार्यक्रम में संविधान के उद्देशिका का हुआ वाचन
- लोकभवन लखनऊ से मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित अतिथियों द्वारा देखा व सुना गया, संविधान पर आधारित लघु फिल्म का हुआ प्रसारण
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम/गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न कार्यालयों में पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया गया।
देखा गया सजीव प्रसारण व डॉक्यूमेंट्री फिल्म का किया गया अवलोकन
संविधान दिवस के इस मौके पर लखनऊ में मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण देखा गया तथा मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया। इस मौके पर संविधान दिवस पर प्रसारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का भी अवलोकन किया गया।
अपर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने डॉ०अम्बेडकर के चित्र पर अर्पित की पुष्पांजलि
तत्पश्चात अपर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को संविधान की उद्देशिका का पाठ कराया। उन्होंने जनपदवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी।
हमारा संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान जिसे आज ही के दिन अंगीकृत किया गया – अपर जिलाधिकारी
संविधान दिवस के मौके पर आयोजित गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। इसे आज ही के दिन अंगीकृत किया गया था । कहा कि हमारा संविधान क्रांतिकारियों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महान विभूतियों की वर्षों की तपस्या का प्रतिफल है इसमें समय के अनुसार होने वाले परिवर्तनों को आत्मसात करने की प्रवृत्ति है जो किसी भी संविधान की जीवंतता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संविधान की उद्देशिका संविधान की आत्मा/मूल है।
मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी जाने‚माने व पालन करें
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी जाने और उनको माने व उनका पालन करें । कहा कि जो जहां पर है वह अपने कार्यों को अच्छे ढंग से संपादित करें तथा देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाने में अपना सक्रिय सहयोग करें।
जनपद न्यायाधीश ने मूल कत्तब्यों की दिलाई शपथ
वही न्यायाधीश / अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण ने सविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन तथा भरतीय संविधान मे उल्लेखित मूल कर्तव्यो के संबंध में शपथ ग्रहण कराये तथा यह भी बताये कि हम सभी राष्ट्र की एकता और अखंडता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संबिधान सभा में इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। समस्त न्यायिक अधिकारीगण ने भी संविधान दिवस के अवसर पर भरतीय सविधान मे उल्लेखित मूल कर्तव्यो के सन्दर्भ में अपने अपने विचार प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारीगण, अधिवक्तागण व कर्मचारीगण को यह संकल्प दिलाया गया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल मे सविधान की प्रस्तावना व सविधान मे उल्लेखित मूल कर्तव्यों का पालन करेगें।