मृतक कक्षा 10 का छात्र ‚पुलिस ने शव काे लिया कब्जे में भेजा पी एम हाउस
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़, चंदौली। कस्बा नौगढ बाजार से सटे दुर्गा मंदिर पोखरा में साथियों के साथ गुरुवार को दोपहर मे नहाने के लिए गया बाघी गांव निवासी बेचू साहनी का पुत्र आजाद साहनी उम्र लगभग 17 वर्ष की गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत हो गई।
मृतक कक्षा 10 में पढता था।
रात्रि में बहुभोज का आयोजन ‚गया था नहाने डूब गया तालाब में
सूचना पाकर मौके पर सी ओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे लेकर के पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। बेचू साहनी के छोटे भाई सूरज की दो दिनों पूर्व हुई शादी के उपलक्ष्य में बुधवार को रात्रि में घर पर बहुभोज का आयोजन था। रिस्तेदारी में आए हुए कुछ हमउम्र साथियों के साथ समीप में स्थित दुर्गा मंदिर पोखरा में नहाने के लिए आजाद साहनी गया था।
पोखरे से निकालने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जहाँ डाक्टरों ने किया मृत घोषित
पानी में डूबते हुए देख साथियों की शोरगुल पर काफी लोगों की भीड़ पोखरा पर पहुंच कर के उसे पानी से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पोखरा के पानी में डूबने से मृत आजाद साहनी का शव कब्जे में लेकर के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
परिजनों रिस्तेदारो के करूण क्रंदन से मौजूद हर आंखें नम
मौत की खबर मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी हुजूम उमड़ पड़ा। मृतक के परिजनों रिस्तेदारो के करूण क्रंदन से मौजूद हर आंखें नम हो जा रही थी। मृतक की माता सबिता देबी अचेतावस्था में अपने पुत्र के शव को निहारती रही।वहीं पिता बेचू साहनी बार बार गश खाकर गिर जा रहा था।