खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
धानापुर ‚चंदौली। थाने पर सुलह-समझौते के दौरान बात न बनने पर पुलिस ने दोनों पक्ष के 12 और माहौल बिगाड़ने वाले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गुरुवार को सभी आरेपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पूरा मामला यह रहा कि थाना क्षेत्र के लोकुआ गांव में विगत बुधवार को जमीन से संबंधित विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने पर बुलाया।
भूमि के नापी में चले थे लाठी डंडे जिसमें जख्मी भी हुए थे लेाग
गांव की एक विवादित जमीन की नाप के लिए तहसील में आवेदन दिया गया था। बुधवार को जमीन की पैमाइश होनी थी लेकिन एक पक्ष की ओर से स्वयं नापी शुरू कर देने के बाद विवाद शुरू हो गया। कुछ देर विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे जिससे कुछ लोग जख्मी हो गए।
जब पुलिस के समझाने पर भी नही माने तो ‚मजबूरन दर्ज किया केश भेज दिया जेल
इसी दौरान सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया। इसके बाद सुलह समझौते के लिए दोनों पक्षों की भीड़ थाने पहुंच गई लेकिन भीड़ में एक राजनीतिक पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित चार लोग मामले को तूल देने और माहौल खराब करने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों पक्ष से 12 और माहौल बिगाड़ने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम पक्ष नारायण गिरी सहित चार और द्वितीय पक्ष के लालचंद राम सहित आठ और प्रकरण में द्वितीय पक्ष को भड़काकर जातीय विद्वेष फैलाने और लोगों को उकसाकर राजनीति चमकाने के आरोपी उमेश राम सहित कुल 16 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।