हेलमेट न पहननें व सीट बेल्ट न पहनने वालों पर सबसे अधिक कार्यवाही

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली।सम्पूर्ण यातायात माह में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हेलमेट न पहनने व सीट बेल्ट न पहनने वालो पर सबसे अधिक की गयी कार्यवाही। पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात सुरेन्द्र यादव मय यातायात टीम व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा यातायात माह नवंबर के अवसर पर जनपद में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 30, 741 वाहनों का चालान करते हुए 5,08,40,300/-रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया गया।

हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में किया गया जागरूक

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात ,रघुराज के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधि0/कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें ।

क्रम संख्या यातायात नियम उल्लंघन का प्रकार चालान की संख्या

इसी क्रम में यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस द्वारा सम्पूर्ण यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान निम्नलिखित यातायात के नियमों के उल्ल्घन करने पर चालान की कार्रवाई की गयी है।

  • 1.बिना हेलमेट-19869
  • 2.ओवर स्पीड-129
  • 3.सीट बेल्ट-1400
  • 4.गलत दिशा में वाहन चलाना-669
  • 5.मल्टी टोन हार्न/हूटर-144
  • 6.माडीफायड सायलेंसर-28
  • 7.मदिरा पीकर वाहन चलाना-71
  • 8.काली फिल्म-44
  • *9.वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग-218
  • अन्य धारा-8169
  • यातायात नियमों के उल्लंघन में सम्पूर्ण यातायात माह नवंबर (01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024) के विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का विवरणः-
  • (1)संपूर्ण चालानः-30,741
  • (2)संपूर्ण कारित राजस्वः-5,08,40,300/-रुपये * *( वसूल किया गया समन शुल्क-2,67,500 रूपये )
Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow