खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया’चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के बड़गावां गांव निवासी 65 वर्षीय अख्तर अली का बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में निधन हो गया वे 65 वर्ष के थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अख्तर अली नौगढ़ से अपने घर लौट रहे थे, तभी गोड़ टूटवां के पास उनकी टी वी एस मोपेड का अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक्सिडेंट हो गया। जहाँ पर वे लहूलुहान पडे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजवाया।

जिला संयुक्त चिकित्सालय से किया गया ट्रामा के लिए रेफर

जहाँ पर चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वही बता दे कि अख्तर के दो बेटे जिसमें एक का नाम नौसाद व दूसरा अफसर उर्फ शिब्बल दोनों सउदिया में काम करते रहे जिसमें से एक लडका आया हुआ था। और अख्तर बीडी के कारोबारी रहे। खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई । और परिवार में मातम छा गया ।

[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”7″]