- शिक्षकों और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है गाथा 2 – उपजिलाधिकारी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया चंदौली। तहसील क्षेत्र के मवैया राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल का दूसरा वार्षिक उत्सव Aaghaaz 2024 Gaatha 2 का आयोजन बडे ही हर्ष के साथ सम्पन्न हुआ। नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा बडे धूमधाम के साथ कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रही चकिया उपजिलाधिकारी दिब्या ओझा के साथ ही डी एस पी मुगलसराय आशुतोष त्रिपाठी स्कूल प्रेसिडेंट नजमा रूस्तम के साथ ही आदर्श जन चेतना समिति के संरक्षक व राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जनपद के इलेक्शन कमीशन के स्वीप आइकान डॉ परशुराम सिंह व चकिया की मदर टेरेसा कही जाने वाली माता श्री डा गीता शुक्ला ने दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्र्यर्पण कर किया।
सेलिब्रेसन केवल जश्न मनाने के लिए ही नही बल्कि अतित की चुनौतियों के लिए तैयार रहने के लिए भी –उपजिलाधिकारी
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी दिब्या ओझा ने कहा कि आज के Aaghaaz 2024 Gaatha 2 के लिए शिक्षक व बच्चे पूरे वर्ष इंतजार करते रहते है। आज का यह कार्यक्रम शिक्षकों और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस दिन का उद्देश्य न केवल हमारे अतीत की उपलब्धियों का जश्न मनाना है, बल्कि यह भी है कि हम भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहें।
पढ़ाई और जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास करने की आवश्यकता– डॉ परशुराम सिंह
बृक्ष बंधु व राष्ट्रीय सृजन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जैसे एक पेड़ को फलने-फूलने के लिए मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है, वैसे ही हमें भी अपनी पढ़ाई और जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास करने होंगे।तभी हम ऊचाइयों की बुलन्दियो को प्राप्त कर सकते है।
मदर टेरेसा डॉ गीता शुक्ला ने स्कूल के की उज्ज्वल भविष्य की कामना
वही चकिया की मदर टेरेसा डा०गीता शुक्ला ने स्कूल प्रेसिडेंट व विद्यालय को ढेरों बधाइयां देते हुए विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने जमकर धमाल मचाया और एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों, अभिभावकों व अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा।
आगाज 2024 के नशामुक्ति सहित कई अन्दाज ने दर्शक दिर्घा को अंत तक बांधे रखा
मुख्य कार्यक्रमों में गनेश वन्दना’वेलकमसांग रामायण का मंचन’राजस्थानी नृत्य’बच्चों का प्यारा कार्यक्रम’बम बम बोल रहा है काशी’रट्टा मार सहित अनेको आकर्षक प्रस्तृतियां की गई। जिसमें सबसे अधिक ज्वलंत रहा नशामुक्ति का कार्यक्रम जिसे काफी सराहा गया। इसके साथ ही आखिरी के कार्यक्रम वोमेन इम्पावर की भी प्रस्तृति आकर्षक रही। और अंत में बच्चों ने देश के जवानों पर कार्यक्रम को प्रस्तृत कर सबको बांधे रखा।
अपनी –अपनी कक्षा के टापर सहित अतिथियों का भी हुआ सम्मान
इस दौरान डॉ अनस जावेद’विंदेश्वर प्रसाद पांडेय’राधेश्याम द्विवेदी आशुतोष जासवाल’स्कूल के एम डी शाह आलम अंजू आरा डाक्टर सबीना शाहिन वारसी के साथ ही स्कूल की डायरेक्टर प्रवीण रूस्तम मौजूद रही । आगंतुकों व पत्रकारों का सम्मान डायरेक्टर प्रवीण रूस्तम व एम डी शाह आलम ने किया। इस दौरान भारी संख्या में गार्जियन व बच्चे मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रिंसिपल रजत सचदेवा ने किया।
कलमकारों का सम्मान Aaghaaz 2024 Gaatha 2 में M.D.और Director द्वारा
राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल नें पत्रकारों का भी किया यथोचित सम्मान। विद्यालय के MD व Director द्वारा अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।