खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़‚चंदौली। आंगनबाड़ी केंद्र तिवारीपुर व इमिलियाडीह में अनियमितता की जानकारी मिलने पर खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया।
बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया था कि शासन के प्रावधानों के अनुरूप दोनों स्थानों पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों से पात्रों को लाभान्वित नहीं किया जा रहा है।
निरीक्षण में सभी कुछ मिला माकूल
औचक निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र तिवारीपुर में कुसुमलता व ईमिलियाडीह में नियुक्त सीमा देवी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पाई गई।
नामांकित बच्चों की संख्या में मौजूदगी भी मानक के सापेक्ष होने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रो पर भोजन बनाया गया था।
आंगनबाड़ी द्रय को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर के कार्यों में किसी प्रकार लापरवाही की पुष्टि होने पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दिया गया है।