• जनपद में बीज प्रतिष्ठानों पर कालाबाजारी रोकने हेतु की गई औचक छापेमारी
  • तीन दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी -जिला कृषि विभाग विनोद कुमार यादव
  • छापेमारी के दौरान, संदिग्ध खाद-बीज के 26 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली।उ०प्र० शासन के मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के आदेशानुसार किसानों को रबी सीजन में फसलों की बुवाई के लिए गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराने हेतु बीज केन्द्रों (बफर गोदामों एवं बीज विनिर्माता कम्पनियों) पर अधिकारियों की टीम गठित कर जनपद के 42 बीज बिक्री केंद्रों पर नामित अधिकारियों द्वारा छापेमारी के दौरान, संदिग्ध खाद-बीज के 26 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया तथा दुकानदारों को सचेत किया गया कि निर्धारित दर पर ही बीज बिक्री करें तथा अनिवार्य रूप से किसानों को कैशमेमो उपलब्ध कराएं।

निर्धारित रेट से अधिक लिए तो खैर नहीं

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि किसानों को बीज बिक्री में अनियमितता तथा कालाबाजारी अथवा निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री का मामला प्रकाश में आने पर रजिस्ट्रेशन/प्रमाण पत्रों के निलंबन /निरस्तीकरण की कार्यवाही के साथ बीज नियंत्रण आदेश, 1983/ बीज अधिनियम, 1966 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मौके पर कार्यवाही सम्पादित की जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी द्वारा चकिया एवं नौगढ़ में छापेमारी

उप कृषि निदेशक अधिकारी भीम सेन एवं सहायक निदेशक, मत्स्य द्वारा सदर तहसील अंतर्गत छापा मारने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई। इसी प्रकार जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव एवं जिला उद्यान अधिकारी द्वारा चकिया एवं नौगढ़ तहसील, श्रीमती स्नेह प्रभा के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी सकलडीहा तहसील अंतर्गत, डा० पूजा त्रिपाठी वरि० प्रा०सहा० के साथ अपर जिला सहकारी अधिकारी, पं०दी०80 उपा० नगर द्वारा तहसील पं०दी० द० उपा० नगर अंतर्गत भ्रमण कर छापे की कार्यवाही सुनिश्चित हुई।

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow