शवयात्रा बुधवार की अपरान्ह 12 से 1 के बीच निकाली जाएगी

अवधेश द्विवेदी

खबर पोस्ट नेशनल न्यूज़ नेटवर्क

चकिया चदौली। चकिया से सटे दुबे पर गांव के प्रसिद्ध गीत कार व पत्रकार रहे स्वर्गीय डॉक्टर हौसला प्रसाद द्विवेदी की धर्मपत्नी का मंगलवार की रात्रि स्वर्गवास हो गया। उनका काफी दिनों से इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनके पुत्र अवनीश कुमार द्विवेदी उर्फ चीनू ने काफी देखभाल किया था। डॉ द्विवेदी को तीन पुत्र हैं जिनमें दो दिल्ली में ही सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। पुत्रिया भी हैं सभी का विवाह हो चुका है।डॉक्टर हौसला प्रसाद द्विवेदी का स्वर्गवास कोरोना काल के दौरान अप्रैल सन 2021 में ही हो गया था। भरा पूरा परिवार हैं। वही बता दें कि डॉ द्विवेदी क्षेत्र के जाने-माने किसानों में माने जाते थे वह प्रतिष्ठित व्यक्ति थे उनके सबसे छोटे पुत्र अवनीश कुमार द्विवेदी उर्फचीनू भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी हैं। वहीं अवनीश कुमार द्विवेदी जी के माता की शव यात्रा बेटों,बेटियों व परिजनों के आने के पश्चात् बुधवार की अपरान्ह लगभग 12 से 1:00 के बीच निकाला जाएगा ।

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”4″]