नीलगाय की टक्कर से मरने वालों में एक और इजाफा

मृतक अपने परिवार का इकलौता चिराग

त्रिनाथ पांडेय

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। विकासखंड के शिकारगंज क्षेत्र के चकिया अहरौरा रोड स्थित रविदास मंदिर के पास बाइक सवार युवक की अचानक सड़क पर आई नील गाय से जोरदार टक्कर हो गई।इसके बाद बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खंभे से टकरा गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास के लोगों ने घायल को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरो ने स्थिति को गंभीरता को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

मृतक आजमगढ़ का निवासी

बताया जा रहा है कि अमित यादव पुत्र रणविजय यादव निवासी ग्राम झिसुपुर पोस्ट आदिलपुर थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ अपनी बुलेट मोटरसाइकिल नंबर यू पी 65 BQ5593 से अहरौरा से चकिया की ओर आ रहा था जैसे ही वह शिकारगंज रविदास मंदिर के पास पहुंचा कि अचानक सड़क पर आई नीलगाय से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया।
आसपास के ग्रामीणों ने आनन फानन में उन्हें एंबुलेंस से चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजा
जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक अपने परिवार का इकलौता चिराग

मृत युवक के पिता ने बताया कि अमित यादव उनका इकलौता पुत्र था जिसके निधन से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि अमित को 6 वर्ष का पुत्र भी है वहीं घटना से परिजनों करो रो कर बुरा हाल हो रहा है ।

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”4″]