कोचिंग से घर जा रही थी छात्रा दोनो एक ही गाँव की
सैदूपुर चकिया इलिया मार्ग पर सरैया बसाढी मे दो छात्राओ को ट्रक से टक्कर लगने से अल्का उम्र लगभग 17 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि अर्चना उम्र लगभग 15वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक छात्रा खरौझा के क्षेत्र पंचायत सदस्य की पुत्री रही।
मृतक छात्रा किसान इंटर कालेज के हाई स्कूल की छात्रा
दोनों एक ही गांव की थी छात्राएं रही और किसान इंटर कालेज सैदूपुर में पढती थी। छात्रा अल्का पुत्री अजय ग्राम खरौझा व प्रतिभा विद्यालय की छात्रा अर्चना पुत्री राजेन्द्र मल्लाह खरौझा सैदूपुर कोचिंग क्लास करने के बाद घर खरौझा जा रही थी तभी रास्ते मे ट्रक संख्या up67at2276 के चपेट में आ गई जिससे अल्का की मौत हो गई वहीं अर्चना के हाथ में चोट लगने के कारण वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
ट्रक में फॅसने से हुई दर्दनाक मौत
आगे दो ट्रक एक साथ जा रही थी आगे वाली ट्रक ने दोनों छात्राओं को टक्कर मार दी जिससे एक लडकी बाडी से लडकर बाहर गिर पडी वही दूसरी ट्रक के अंदर जा गिरी जिसे ट्रक रौदते हुए आगे बढ़ गई वही दूसरी ट्रक लडकी को बचाते हुए अपने बिच से निकाल रही थी जिससे वह ट्रक के चेंबर मे फस गई । घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोडकर भाग निकला लेकिन ग्रामीणों ने उन्हे पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतक छात्रा का शव भेजा गया पी एम के लिए जिला चिकित्सालय
मौके पर चकिया थाना प्रभारी अतुल कुमार अपने पुलिस बल के साथ पहुंच कर परिवार को शान्त्वना देते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजवाया।वही क्षेत्र पंचायत सदस्य दसरथ सोनकर ने परिवार के लोगो से मिल कर उन्हें ढांढस बधाया तथा उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।