खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी (75वर्ष लगभग)का बीती रात वाराणसी में निधन हो गया। श्री द्विवेदी लगभग एक महीने से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। इनके निधन से पूर्वांचल के पत्रकारों एवं पत्रकारों के विभिन्न संगठनों से जुड़े संवाददाताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।
श्री द्विवेदी की गिनती जीवंत पत्रकारों में
मालूम हो कि श्री द्विवेदी इस उम्र में भी जीवित रहते हुए सदैव पत्रकारों के हित में एवं पत्रकारिता में आने वाले नए युवाओं के लिए अनवरत कुछ न कुछ अच्छा करते रहते थे। इस खबर से सभी मर्माहत हुए हैं। ईश्वर मृतक शरीर की आत्मा को मोक्ष प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को आत्म बल प्रदान करें।
श्री द्विवेदी मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया व खबरी के संस्थापक सदस्यों में
श्री द्विवेदी मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया और खबरी न्यूज़ चैनल के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे। जिन्होंने संस्था को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनके स्वर्गवासी होने की खबर सुनते हैं पूरे पत्रकारिता समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
इनके निधन की खबर पर चंदौली,सोनभद्र, जौनपुर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में के.सी.श्रीवास्तव एड., बृजेश केशरी , विरेन्द्र मिश्र विराट, अवधेश द्विवेदी , त्रिनाथ पांडेय आदि रहे। वहीं संतोष कुमार नागर, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ रमेश कुमार कुशवाहा आदि वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं।