खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚ चंदौली।डिलबगरा पहाड़ी पर मंगलवार को देर शाम टैक्टर में अचानक आग लग जाने से टैक्टर धू धू कर जलने लगी।
जिसे देख चालक रीतिक कुमार सिंह ने कूद कर जान बचाया।
इलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी रीतिक कुमार सिंह पुत्र मनोज सिंह एक सप्ताह पूर्व अपनी टैक्टर में लगा थ्रेसर को लेकर के नौगढ थाना क्षेत्र के मलेवर गांव में स्थित रिस्तेदारी में आया था।
डिलबगरा पहाड़ी चढ़ते समय अचानक टैक्टर में लगी आग
थ्रेसर से धान की कटाई कर के मंगलवार को देर शाम टैक्टर लेकर के रीतिक सिंह अपने घर बरियारपुर गांव जा रहा था।
रास्ते में डिलबगरा पहाड़ी चढ़ते समय अचानक टैक्टर में आग लग गया।धू धू कर जलता हुआ टैक्टर को देखकर चालक ने कूदकर जान बचाया।चालक का कहना है कि चलती हुई टैक्टर में अचानक चिंगारी निकलने से आग लग गई।
थानाध्यक्ष सहित पहुॅचे पी आर वी के जवान घटनस्थल पर
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह व पी आर बी जवान मौके पर पहुंच गए।अचानक आग लगने का कारण टैक्टर की बैटरी ओवर चार्ज होने से शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है।
घंटे भर आवागमन रहा वाधित
आग लगने से नौगढ चकिया मुख्य मार्ग डिलबगरा पहाड़ी पर करीब 01 घंटे तक आवागमन बाधित हो गया।सी ओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि फायर ब्रिगेड पर सूचना देकर के अग्नि शमन वाहन को मौके पर बुलाया गया था।सड़क के बीचोंबीच जला हुआ टैक्टर को खड़ा होने से आवागमन में परेशानी होने पर टैक्टर को हटवाने का प्रबंध किया जा रहा है।