सरदार महेन्द्र सिंह

अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा की बैठक संपन्न

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर ‚चंदौली। आज शुक्रवार को अखिल भारतीय मद्धेशिया सभा की बैठक जिला अध्यक्ष अजय मद्धेशिया के नेतृत्व में कैंप कार्यालय सुभाष नगर में हुई इस बैठक में नगर कमेटी दीनदयाल नगर मुगलसराय की घोषणा की गई जिसमें सर सम्मति से रामाश्रय गुप्ता को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया और नगर मंत्री अंकित गुप्ता को बनाया गया।

जिले भर में वैश्य समाज का जिलाध्यक्ष अजय मध्येशिया ने नेतृत्व में हो रहा गठन

सबसे पहले चकिया स्थित रामजानकी मंदिर ठाकुरबाग से समाज के गठन का सिलसिला चला जो अनवरत रूप से जगह – जगह जारी है। इस अवसर पर भारी संख्या में मद्धेशिया समाज के लोगों ने महादेव धाम गणिनाथ मंदिर ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण की प्रतिबद्धता को दोहराया इस अवसर पर समाज के लोग उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से गीता रानी गुप्ता काशीनाथ गुप्ता अजय गुप्ता चुन्नू अरविंद गुप्ता सागर गुप्ता अंकित गुप्ता नितिन गुप्ता सुनील गुप्ता अशोक गुप्ता संतोष गुप्ता हरेंद्र गुप्ता मनोज मनोहर कन्हैया गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता अनिल गुप्ता और अन्य उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”4″]