खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़, चंदौली।भरदूआं गांव में रविवार को जमीन संबंधी पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हो गई।
जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए जाने पर एक महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया रेफर कर दिया।
एक की हालत गंभीर, जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर
नौगढ़ थाना क्षेत्र के भरदुआ गांव में रविवार को जमीन संबंधी पुराने विवाद को लेकर गांव निवासी जितेन्द्र यादव व लक्षिमन यादव के बीच हुई कहासुनी में लाठी डंडे से मारपीट हो गई।
जिसमें एक पक्ष के रामविलास 45 वर्ष पुत्र हीरामन यादव अजय 30 वर्ष पुत्र राजेंद्र बिरंजी देबी 50 वर्ष पत्नी कालीचरण अमरावती 30 वर्ष पत्नी अनिल कुमार रमाशंकर 25 वर्ष पुत्र श्यामलाल हीरावती 30 वर्ष पत्नी विजय कुमार व दूसरे पक्ष से पुष्पा देवी 48 वर्ष पत्नी लक्ष्मण यादव उम्र लगभग 48 वर्ष घायल हो गए।
जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराये जाने पर पुष्पा देवी पत्नी लक्षिमन यादव की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया ।
आरक्षित वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा दखल का मामला
प्रभारी थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा।
सी ओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि भरदूआं गांव के समीप आरक्षित वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा दखल करने को लेकर के दोनों पक्षों में कायम पुराने विवाद में करीब एक पखवाड़े पूर्व दोनों पक्षों से लगभग दो दर्जन लोगों के विरुद्ध शांति भंग की आशंका में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया गया था।
रविवार को हुई मारपीट में तहरीर मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।