पुलिस अधीक्षक व क्राइम ब्रांच सहित जिले आलाधिकारियों की टीमें पहुॅची घटनास्थल पर

त्रिनाथ पांडेय की रिर्पोट

चकिया‚चन्दौली। आदमी कितना निर्दई हो सकता है जिसका ज्वलन्त उदाहरण शनिवार की अपरान्ह लगभग 2.30 बजे पंडी के पास गुलाल जंगल में देखने को मिला। जहाँ पर गडासे से वार कर गर्दन को काट डाला गया। जी हाँ यह स्थिति ठीक वैसी रही जैसे कि किसी बकरे की बलि दी जाती है उसी प्रकार से आदमी की गर्दन काट दी गई।

प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार को ग्रामसभा पंडी के गुलाल जंगल में राजेश कुमार खरवार उम्र लगभग 45 वर्ष की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान पंडी राजेश कुमार सिंह ने गाँव वालों को दी। उनके परिवार के लोग व उनके भाई आनन फानन में घटनास्थल पर पहुॅच गये। जहाँ का नजारा देख हतप्रभ रह गये। मामला देख उनके परिवार के लोग मुर्झित होने लगे। वही बता दे कि मृतक पहाडी पर बकरी चराने का काम करता रहा। जिसके साथ के कपिल बहेलिया भी जाते रहे दोनो मिलकर बकरी चराते रहे। वही घटना की सूचना कपिल बहेलिया ने ग्राम प्रधान को दिया जिसके बाद घटनास्थल पर चौकी शिकारगंज के चौकी प्रभारी यादव जी सदल बल के साथ पहुचे वही चकिया कोतवाली से भी कोतवाल अतुल प्रजापति व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसौदिया भी घटनास्थल पर पहुॅच गये। अभी अभी लगभग 5 बजे पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे सहित क्राइम ब्रांच सहित जिले के पुलिस अधिकारी व कई लोग पहुच गये।

वही बता दे कि मामला बकरी को लेकर है ऐसा बताया जाता है वही बकरियों में से आधी बकरी गायब मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। जिससे असली कातिल का पता लगाया जा सके।

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”4″]