अगले दो से तीन दिन में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। वहीं, मंगलवार को 50 से ज्यादा जिलों में शीत दिवस (कोल्ड डे) जैसी स्थितियां बनने और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।पछुआ हवाओं और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के असर से उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। मौसम विभाग का कहना है अगले दो से तीन दिन में दिन के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं।
कई जगहों पर कोल्ड डे जैसी गलन और ठिठुरन की स्थितियां
सोमवार को पूरब से पश्चिम तक प्रदेश में कोहरे की घनी चादर देखने को मिली, इससे भी ठंड में इजाफा हुआ। कई जगहों पर कोल्ड डे जैसी गलन और ठिठुरन की स्थितियां रहीं। ज्यादातर जगहों पर रात के पारे में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट से ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। कोहरे की मौजूदगी की वजह से दिन में पारे में गिरावट से ठंड और गलन बढ़ी है।
सूरज का दिन भर चला लुका छिपी का खेल
कोहरे की कई परत की घनी चादर की वजह से बदली जैसा माहौल रहा और दिन में सूरज छिपा रहा। चुर्क और आजमगढ़ में दृश्यता 50 मी तक सिमट गई। वहीं कुशीनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद में दृश्यता 100 मी तक रह गई।राजधानी लखनऊ की बात करें तो सोमवार को भी धूप नदारद रही। कोहरे के साथ ही दिनभर सर्द पछुआ हवाएं चलती रही।
लगातार दिन और रात दोनों के तापमान में धीमी गिरावट देखने को मिलेगी
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन लगातार दिन और रात दोनों के तापमान में धीमी गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं प्रदेश मे मध्यम से घने कोहरे और सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा और ठंड में लगातार बढ़ोतरी दिखेगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पहाड़ों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं से ठंड और गलन में अभी और इजाफा होगा। दिन में कोहरे से दिन और रात के तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिलेगी।
इन इलाकों में शीत दिवस होने की संभावना
लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास इलाके।