खबरी न्यूज़ : पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड सहित सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ वास्तविक किसानों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए प्रदेश में शुरू की गई किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का लास्ट डेट 31 दिस्म्बर से बढ़ा कर 31 जनवरी कर दिया गया है । अब किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के बिना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। । 31 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर किसान सम्मान निधि रुक सकती है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को अपनी खेती का पूरा विवरण वेब पोर्टल पर upfr.agristack.gov.in दर्ज करना होगा। इसके तहत आधार कार्ड, उससे लिंक मोबाइल नंबर एवं खतौनी संख्या शामिल है।
फार्मर रजिस्ट्री कराने के लाभ
फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद किसानों को सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सकेगा। किसानों को ऋण, केसीसी आदि बिना कठिनाई के सुगमता से मिल सकेंगे। फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में किसानों का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अभी पोर्टल को सही कराया जा रहा है। धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। किसानों से आग्रह है कि खतौनी और आधार में अपना नाम भिन्न न रखें। दोनों में समान नाम होंगे, तभी आवेदन पूर्ण होगा। चकबंदी वाले गांव अन्य तकनीकी समस्याओं के लिए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी जा रही है। शिविर के माध्यम से किसानों का पंजीकरण कराया जा रहा है। जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करा लिया जाएगा।
खराब सर्वर और पोर्टल की कमी किसानो के लिए बनी फजीहत
फार्मर रजिस्टरी पोर्टल वैसे तो कई महीनो पहले से लॉंच की गयी थी लेकिन दिसम्बर महीने के लास्ट मे किसानों ने रजिस्ट्रेशन की सक्रियता दिखाई है क्योकि उन्हे किसान सम्मान निधि बंद होने का डर सताने लगा । 31 दिसम्बर, लास्ट डेट को देखते हुवे किसान रात दिन जन सेवा केन्द्रो का चक्कर लगा रहे हैं । खराब सर्वर और पोर्टल मे कमी की वजह से किसान रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पिछले तीन से चार दिनो से जन सेवा केन्द्रों का चक्कर लगा रहा है ।