शिकारगंज चौकी क्षेत्र के लगभग दो किलोमीटर दूर पंडी गांव निवासी राजेश खरवार (45) की बीते शनिवार को सुबह गुलाल बंधी के जंगल में गला काटकर हत्या कर दी गई थी। दोनों आरोपियों ने बताया था कि बकरी चोरों ने इस हत्या को अंजाम दिया है, जबकि सच्चाई कुछ और ही थी।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। शिकारगंज क्षेत्र से सटे लम्ठा पहाड़ी पर बकरी चरवाहे का गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस व स्वाट टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बहेलिया मोड़वा पहाड़ी के पास दो आरोपियों को धर दबोचा। उनके पास से हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया गया। घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन सभागार में किया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के साथ थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति व स्वाट/सर्विलांस पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा मोड़वा पहाड़ी ग्राम बोदलपुर चकिया से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकिया पुलिस टीम द्वारा हत्या के मामले की विवेचनात्मक कार्यवाही के साथ ही साक्ष्य संकलन में बोधन राम व कपिल बहेलिया का नाम प्रकाश में आया। पुलिस के मुखबिर से सूचना प्राप्त कर अभियुक्तगण बोधन राम व कपिल बहेलिया उपरोक्त को मोड़वा पहाड़ी के पास घेराबन्दी करके पकड़ लिया गया।

घटना का क्या रहा कारण ? देखिए घटनाक्रम

पूछताछ में अभियक्तों द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों 28.12.2024 को दोपहर 02.00 बजे दिन मे लम्ठा पहाड़ी में हम दोनों व गांव के ही राजेश खरवार बकरी चरा रहे थे। बोधन राम राजेश खरवार से लड़की की शादी हेतु पैसे की मांग कर रहे थे जो हिला हवाली कर रहा था। राजेश खरवार से ही एक साल पहले भी रूपये की मांग घर के काम के लिए लिया था तो राजेश खरवार नही दिया था उसी समय मेरे साथ मारपीट भी किया गया था ।उसी रंजिश व पैसा न देने के कारण बोधनराम आक्रोशित हो गया था। बोधन अपने साथी कपिल बहेलिया से बताया कि राजेश हम लोगो का साथी है किन्तु मुसीबत में साथ नही देता है। पहले भी पैसे की मांग किया था लेकिन राजेश खरवार नही दिया था अब भी जनवरी में बेटी की शादी के लिए पैसा मांग रहा था तो नही दे रहा है। झिड़कते हुए भिखारी बोलकर अपमानित किया है।

आखिरकार दोस्त ने देास्ती को दरकिनार कर बेइज्जती का लिया बदला

कपिल बहेलिया के द्वारा बताया गया कि राजेश खरवार मेरे हितैशी पंचम को मेरे घर आने जाने पर पंचम का मेरी पत्नी से रिश्ता होना बताते हुए गांव मे शोर कर दिया है तथा मुझे देखकर बोली बोलता है राजेश गांव घर मे मेरी बदनामी कर दिया है जिसे मै भी रास्ते से हटाने की सोच रहा था ।

आखिर बकरा की माँ कब तक खैर मनाती‚आ ही गये पुलिस की पकड में

जिसे रास्ते से हटाने की योजना बोधन राम व कपिल बहेलिया बनाते हुए प्रतिदिन की भांति बकरिया चराते जंगल पहाड़ की ओर गये कि तय योजना के मुताबिक बकरियो को ऊंची पहाडी पर ले जाकर बोधन राम और कपिल बहेलिया ने मिलकर धोखे में रखकर राजेश खरवार को कुल्हाडी से बोधन राम द्वारा गर्दन पर प्रहार कर मारा गया। बोधन राम के मारने ललके बाद कपिल राजेश खरवार के शरीर के ऊपर चढ़कर दबाते हुए बोला कि अब तुम्हारी कहानी समाप्त कर दिया हूं, तुम मेरी बहुत बदनामी कराये हो और राजेश खरवार तड़पता हुआ दम तोड़ दिया तो बोधन और कपिल बकरियों को लेकर चोर-चोर चिल्लाते हुए चले गये घटना करने के बाद हम दोनो लुकछिप कर रह रहे थे । पहाड़ी पर बैठकर शाम होने का इन्तजार कर रहे थे कि अंधेरा हो जाय तो अपने अपने घर जाकर दो दिन से भूख लगने के कारण खाना खाने के फिराक मे और कही दूर चले जाने के चक्कर मे थे किन्तु उसी दौरान पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
अभियुक्तगण द्वारा घटना मे प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी जिसे घटना करने के बाद घटनास्थल से पूरब की ओर पहाड़ी झाड़ी मे छिपाकर रखने के बारे में बताया गया। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया गया व अभियुक्तगण द्वारा हत्या की घटना कारित करना स्वीकार किया जा रहा है ।

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow