2024 बात करें तो छत्तीसगढ़ की तो प्रदेश में 2024 में कई बड़ी घटनाएं हुई। जिसे हर कोई याद रखेंगे। इन घटनाओं ने हर ​किसी का दिल दहला दिया था। चाहे वह बलौदाबाजार हिंसा हो, कवर्धा हादसा हो, दुर्ग जिले के कुम्हारी में बस पलटने की घटना हो या सूरजपुर डबल मर्डर कांड, ये घटनाएं राज्य को झकझोरने वाली थीं

उन्नाव का वो एक्सीडेंट, जिनमें ‘खून से लाल’ हो गईं एक्सप्रेस-वे की रोड

जबकि इस साल वर्ष 2024 में सिर्फ नवंबर में 4594 सड़क हादसे हुए हैं। इसमें 2506 लोगों की मौत हुई है और 3529 लोग घायल हुए हैं। इसकी रिपोर्ट जारी की गई है।

साल 2024 जाने को है। एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक हादसों का दर्द पीड़ित परिवारों को ताउम्र याद रहेगा। 10 जुलाई को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे को देखकर लोग सन्न रह गए थे। वहीं एक सप्ताह बाद स्कॉर्पियो सवार पांच युवकों की जिस प्रकार मौत हुई उसने सभी को हिला दिया।

किसी का हाथ कटकर अलग हुआ तो किसी का पैर बीच से फटा

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में किसी का हाथ कटकर अलग हो गया तो किसी का पैर बीच से फट गया। चीख पुकार के बीच 20 मिनट बाद पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने पुलिस को जानकारी देकर बचाव कार्य शुरू किया। सीटों के नीचे दबे यात्रियों को बाहर निकालकर सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टर ने पांच साल के मासूम, तीन महिलाओं और 14 पुरुषों समेत 18 को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल हुए 19 लोगों में 15 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

18 की मौत और 19 घायल

हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के अवस्थीखेड़ा के पास बुधवार तड़के पांच बजे हुआ। ओवटेकिंग लेन में चल रहे दूध टैंकर को बाई ओर से ओवरटेक करने की कोशिश में स्लीपर बस पीछे से घुस गई। हादसे में बस व टैंकर चालक समेत 18 की मौत हो गई, 19 घायल हो गए।

एक सप्ताह बाद स्कॉर्पियो में पांच की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डग्गामार स्लीपर बस हादसे में 18 की मौत का मामला अभी लोग भुला भी न पाए थे कि ठीक एक सप्ताह बाद गुरुवार शाम करीब 5:20 बजे बांगरमऊ क्षेत्र के फतेहपुर खालसा गांव के सामने एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अज्ञात वाहन में पीछे टकराई गई। हादसे में अयोध्या जिले के रहने वाले पांच लोगों की मौत हो गई। एक घायल हो गया। 

कार की छत टुकड़ों में बंटी

जिस तरह से स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हुई, उससे 120 किमी से ऊपर की रफ्तार होने व वर्षा होने के बीच झपकी आने से हादसा होने का अनुमान है। तेज वर्षा के बीच लखनऊ रजिस्ट्रेशन नंबर की स्कार्पियो एक्सप्रेस-वे पर कार लेन से आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी। तभी हादसा हो गया। कार की छत पीछे तक टुकड़ों में बंट गई।

आठ लोगों की माैत

उन्नाव हरदाेई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जमलद्दीपुर के पास अप्रैल के महीने में हुए हादसे में आठ लोगों ने दम तोड़ दिया था। सवारियां लेकर बांगरमऊ की तरफ जा रही प्राइवेट बस में सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस पर सवार 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सफीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के दौरान बस चालक मौके से भाग निकला। जबकि ट्रक लेकर चालक भी घटना स्थल से भागने में सफल रहा। 

288 बिलियन डॉलर का नुकसान और 2000 लोगों की मौत… 2024 की सबसे बड़ी आपदाएं

साल 2024 में जलवायु आपदाओं ने जमकर तबाही मचाई. दुनिया का कोई भी हिस्सा विनाशकारी घटनाओं से अछूता नहीं रहा. अमेरिका में मिल्टन तूफान ने भारी तबाही मचाई. अमेरिका, क्यूबा और मैक्सिको में हेलेन तूफान ने तबाही मचाई.

साल 2024 में जलवायु आपदाओं ने जमकर तबाही मचाई. ऐसे जख्म दिए, जो दुनिया कभी भूल नहीं पाएगी. इन आपदाओं ने 2000 से ज्यादा लोगों की सांसें छीन लीं. इतना ही नहीं 228 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान पहुंचा. इन आपदाओं ने सबसे ज्यादा गरीब देशों में तबाही मचाई है. दुनिया में बड़ी आपदाओं से हुए आर्थिक नुकसान और मारे गए लोगों के बारे में ‘काउंटिंग दि कॉस्ट 2024: अ ईयर ऑफ क्लाइमेट ब्रेकडाउन’ रिपोर्ट में जानकारी दी गई है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में दुनिया का कोई भी हिस्सा विनाशकारी घटनाओं से अछूता नहीं रहा. मगर, उत्तरी अमेरिका में 4 और यूरोप में हुई 3 घटनाओं ने 10 सबसे महंगी आपदाओं में से 7 की जानकारी दी है. अन्य 3 चीन, ब्राजील और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में दर्ज की गई हैं.

वे घटनाएं, जो देश-दुनिया के लिए बन गईं इतिहास

साल 2024 समाप्त होने वाला है। नए साल में भले ही काफी कुछ नया होने वाला हो, लेकिन पूरी दुनिया के लिए साल 2024 काफी महत्वपूर्ण रहा।सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में इस साल कई बड़ी घटनाएं हुईं, जो इतिहास में याद रखी जाएंगी। चाहें बात अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा की हो, या फिर लेबनान में हुए पेजर अटैक की। आज हम आपको 2024 में देश-दुनिया में घटी उन घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इतिहास रच दिया।

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा

2019 में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में लंबे वक्त से चला आ रहा राम जन्मभूमि-बाबरी विवाद समाप्त हो गया। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया और 22 जनवरी 2024 को मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके मुख्य यजमान बने। कार्यक्रम में देश-दुनिया की सभी दिग्गज हस्तियों को बुलाया गया है। इस ऐतिहासिक पल का भारत साक्षी बना था। अब प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप की वापसी

2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुए। डोनाल्ड ट्रंप ने इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इलेक्टोरल कॉलेज में ट्रंप को 295 और कमला हैरिस को 226 वोट मिले। 20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। 2020 की तुलना में भी ट्रंप ने युवाओं के बीच भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इनकम टैक्स कम करने का एलान और इमीग्रेशन का मुद्दा ट्रंप की जीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।

अयोध्या में भाजपा की हार

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित हुए थे। 400 पार का नारा देने वाली भाजपा इस बार महज 240 सीटें ही जीत पाई। उत्तर प्रदेश में भाजपा को 80 में से केवल 37 सीटें मिलीं। 2 सीटें उसके सहयोगी दल रालोद और 1 सीट अपना दल को मिली थीं।

भाजपा के लिए सबसे निराश करने वाला नतीजा अयोध्या में रहा। जिस अयोध्या में धूमधाम से राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई, वहीं की फैजाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को 50 हजार से ज्यादा वोटों से मात दे दी थी।

तिरुपति लड्डू विवाद

2024 में आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में प्रसाद के रूप में मिलने वाले लड्डू में मिलावट का मामला सामने आया। आरोप लगा कि प्रसाद को बनाने में जिस मिलावटी घी का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल से बना था। विवाद की जड़ें पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी तक पहुंचीं।तिरुपति का लड्डू विवाद टीडीपी सरकार ने जून 2024 में सीनियर आईएएस अधिकारी जे श्यामला राव को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का नया एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अपॉइंट किया था। उन्होंने ही प्रसाद की क्वालिटी जांच के आदेश दिए थे।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज

अगस्त 2024 में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया था। घटना के आरोपी संजय रॉय को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। वहीं कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष पर भी शिकंजा कसा गया था।आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामलाघटना के बाद से ही कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। 11 नवंबर से इस मामले में ट्रायल शुरू हो गया है।

बांग्लादेश में छात्र आंदोलन

1971 में बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले लोगों को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी का कोटा दिया जाता था। इसी के विरोध में बांग्लादेश में छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे ये प्रदर्शन हिंसक झड़प में बदल गया।शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ाअंतत: शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा। हसीना ने भारत में शरण ली। उधर बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी। माना जा रहा है कि साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में बांग्लादेश में फिर से चुनाव कराए जा सकते हैं।

सीरिया में तख्तापलट

सीरिया लंबे वक्त से गृह युद्ध से जूझ रहा था। राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ कई गुट सीरिया में लड़ाई लड़ रहे थे। 27 नवंबर विद्रोही गुट ने शहरों पर कब्जा करना शुरू किया और अपनी पकड़ मजबूत की। इसके बाद मुख्य गुट हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने बशर अल असद को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया।सीरिया में तख्तापलट हुआअसद के जाने के बाद दमिश्क और होम्स समेत सीरिया के कई शहरों में जश्न मनाया गया। सीरिया में असद परिवार पिछले 53 साल से शासन कर रहा था। विद्रोहियों के खिलाफ लड़ने के लिए असद सरकार रूस और ईरान पर निर्भर थी। वहीं विद्रोही गुट को तुर्कीए का समर्थन था।

लेबनान पेजर ब्लाट अटैक

लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों को मारने के लिए इजरायल ने पेजर को हथियार की तरह इस्तेमाल किया। इसमें बैटरी के पास विस्फोटक लगाया गया और फिर सही वक्त आने पर उसमें धमाका कर दिया गया। हिजबुल्लाह के लड़ाके लंबे वक्त से इसका इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी थी।

राहुल बने नेता प्रतिपक्ष

रायबरेली से सांसद और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पहली बार लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष बने। करीब 10 साल बाद लोकसभा को नेता प्रतिपक्ष मिला है। बीते दो चुनावों में कांग्रेस के पास आवश्यक 10 फीसदी सीट शेयर नहीं था, ऐसे में पार्टी नेता प्रतिपक्ष के लिए दावा पेश नहीं कर पाई थी।

HIV का इंजेक्शन

ह्यूमन इम्नयूनोडेफिशिएंसी वायरस यानी HIV की वैक्सीन खोजने का रिकॉर्ड भी साल 2024 के खाते में दर्ज है। इस इंजेक्शन को लेनकापाविर नाम दिया गया है। फेज 3 के ट्रायल के दौरान इसे 96 फीसदी तक इफेक्टिव पाया गया।

कवर्धा में सड़क हादसा

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 20 मई 2024 को एक बड़ा हादसा हो गया था। यहां एक तेज रफ्तार पिकअप पलट गई थी। हादसा इतना दर्दनाक था कि 18 लोगों की जान चली गई। वहीं कई घायल हो गए थे। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ था

कुम्हारी हादसा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में 10 अप्रैल को एक बड़ा हादसा हो गया था। यहां केडिया डिस्टलरी कंपनी की बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 15 अन्य घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

जादू टोना के शक में 9 लोगों की हत्या

प्रदेश के वनांचल क्षेत्र सुकमा में 15 ​सितंबर को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था। यहां जादू टोना के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। इस जघन्य हत्याकांड के सिलसिले में एक ही गांव के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहा।

इससे पहले 12 सिंतबर को बलौदाबाजार में भी जादू-टोने के शक में ऐसी ही वारदात हुई। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की हथौड़े से सिर कुचल दिया गया। मृतकों में दो बहनें, भाई और एक साल का एक बच्चा शामिल थे। इस मामले में भी पुलिस ने गांव के ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में दहशत फैला रहा।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow

You missed