- खबरी न्यूज की पहल विश्वस्तीय आँखों की निःशुल्क जांच आप के नगर में
- समय का रखे ध्यान ‚स्थान रखे याद चकिया पैलेश (आदित्य पुस्तकालय) ‚मौका छूटने न पाये
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया ‚चन्दौली। भारत की सबसे बडी आई हास्पिटल चेन व विश्व की दूसरी सबसे बडी जटिलटम व्याधियों के उपचार के लिए जाने जानी वाली संस्था ए एस जी चक्षुधाम आई हास्पिटल का नेत्र परीक्षण शिविर स्थानीय चकिया पैलेश ( आदित्य पुस्तकालय) में 13 जनवरी को 11 बजे दिन से अपरान्ह तीन बजे तक मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया व खबरी न्यूज की तरफ से आयोजित किया गया है।
जांच कर्ता होंगे एम्स नई दिल्ली के पू०विशेषज्ञों की टीम
जिसमें एम्स नई दिल्ली के पूर्व विशेषज्ञों द्वारा पूर्णतया कम्पयूटराइज्ड पद्यति से परीक्षण किया जायेगा। वही आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए विशेष सुविधा दी जायेगी।जिनका निःशुल्क लेंश प्रत्यारोपण व सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी।
भरोसे का नाम खबरी न्यूज को मिला मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया का साथ
बता दें कि मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया व खबरी न्यूज ने लगातार दबे कुचले मजलूमों की आवाज उठाने के साथ ही साथ उनके बीच बैग कम्बल साडी कपडें के अलावा आयुष्मान कार्ड का निःशुल्क बनाना व होली दीपावली जैसे त्योहारों को उनके बीच सेलिब्रेट करती चली आ रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए खबरी न्यूज इडिटर के सी श्रीवास्तव एड० ने बताया कि हमारी संस्था खबरी न्यूज व मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया ने हर दल हर पल सामाजिक कार्यो में सहभागिता निभाने में कोई कसर नही उठा रखी है। वही उन्होने आमजन से अपील भी किया कि सोमवार दिनांक 13 जनवरी को प्रातः 11 बजे आकर चकिया पैलेश ( आदित्य पुस्तकालय ) में अपनी – अपनी आँखों की निःशुल्क जांच एक्सपर्ट चिकित्सकों से अवश्य कराये।