खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चन्दौली। विधायक कैलाश खरवार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग में करायें जा रहे कार्यों में घोर लापरवाही उजागर।अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय से निविदा आमंत्रित की गयी थी पर लगाम लगाने के लिए लिखा पत्र।
विधायक ने कसा शिकंजा, ठेकेदारों पर लगाम लगाने के लिए DM को कहा
जिसमें ठेकेदारों द्वारा पंजीकरण में अनुभव एवं मशीनरी का गलत कागजात लगाकर, गलत शपथ-पत्र देकर विभिन्न श्रेणी पंजीकृत कराकर काफी दर कम करके निविदा प्राप्त कर ली गयी है, जिसमें विभाग के अवर अभियन्ताओं से मिलकर मार्ग में 50 प्रतिशत से भी कम मैक्सफाल्ट लगाकर, गलत सी०आर०सी० देकर एवं मार्ग में कम 25-50 स्टोन ब्लॉस्ट डालकर ज्यादा का भुगतान करना, एवं ठेकेदार एवं अवर अभियन्ता मिलकर भ्रष्टाचार का षड़यंत्र रच कर निविदा की बिलो (लो) धनराशि शासन से मंगाकर बंदरबांट किया जा रहा है।
विधायक ने कहा ठेकेदार एवं अवर अभियन्ता भ्रष्टाचार में लिप्त
जिसमें ठेकेदार एवं अवर अभियन्ता भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिससे ठेकेदारों द्वारा प्राप्त निविदा के माध्यम से जो कार्य किये जायेंगे, उसकी उच्चस्तरीय जांच एवं सम्बन्धित अवर अभियन्ताओं की आयकर विभाग से उनके द्वारा गलत तरीके से अर्जित सम्पत्ति की जांच हेतु कठोर कार्यवाही किए जाने को कहा है।
जांच कर कार्य की गुणवत्ता एवं हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जाए
उन्होंने कहा है कि उपरोक्त ठेकेदारों के पंजीकरण सम्बन्धित समस्त कागजात की जांच कर कार्य की गुणवत्ता एवं हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जाने के लिए पत्र लिखा है।