त्रिनाथ पांडेय



खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली । बुधवार को बाहरी लोगों का बिना सत्यापन के रहने का पता चलते ही चकिया पुलिस एक्शन में आई और 29 लोगों को धर दबोचा।
15 साल से चकिया में ही अपना आशियाना जमा कर बैठे थे
प्राप्त समाचार के अनुसार लगभग 15 साल से चकिया में ही अपना आशियाना जमा कर बैठे प.बंगाल के कुछ न कुछ बड़ा करने के फिराक में थे ।
घूम -घूम कर करते थे फेरी का काम
जिसकी सूचना मिलने के साथ उप निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस बल के साथ आ गए एक्शन में और जब जांच पड़ताल करने पर पता चला की ये कई साल से यही अपनी पहचान छुपाकर रह रहे है और फेरी का कार्य घूम -घूम कर करते है जिससे लोगों में डर सा बना हुआ है ।
पकड़े जाने वालों की संख्या 29
पकड़े जाने वालों की संख्या 29 है ।जिनसे पूछ ताछ करने पर पता चला कि कुछ लोग थाना भरतपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल व कुछ लोग थाना लालपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल व कुछ लोग थाना कांदि जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल कुछ लोग थाना बड़ोवा पश्चिम बंगाल का रहने वाले है जिनकी गिरफ्तारी कर सुसंगत धाराओं मे अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।