खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डी डी यू नगर‚चन्दौली। इसे हादसा ही कहे या और कुछ अभी रविवार को महाकुम्भ के हादसे से बचे दो होमगार्ड के जवान थाना क्षेत्र के जलीलपुर चौकी के सामने सिक्स लेन पर सोमवार की भोर में 5:30 बजे मुगलसराय स्टेशन से महाकुम्भ के लिए ड्यूटी कर लौट रहे की बाइक खड़े एक ट्रेलर में टकरा गई। जिसके बाद एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
ड्यूटी समाप्त कर घर वापस जाते समय हुआ हादसा
जिसमें और मोटरसाइकिल के बीच दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में एक जवान सुरेश विश्वकर्मा की मौत हो गई, जबकि दूसरा जवान राम नारायण पांडे का इलाज जारी है।दोनों जवान मुगलसराय स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे और ड्यूटी खत्म करके अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना वाराणसी के जलीलपुर पर हुई, जहां सड़क दुर्घटना की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। दोनों वाराणसी के जल्हूपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।