सरदार महेन्द्र सिंह
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डीडीयू नगर ‚चंदौली। पड़ाव से सिक्स लेन सड़क पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आकर फोर लेन हो जानें से आक्रोशित होकर मुगलसराय दीनदयाल नगर वासियों ने आज कुछ समाज सेवियो के नेतृत्व आज सोमवार को मुगलसराय के आर्य समाज मंदिर पर सत्याग्रह धरना शुरू किया।
या तो SIX लेन नहीं तो सुभाष पार्क से लेकर चकिया तिराहे तक सिक्स लेन का फ्लाई ओवर
वक्ताओं ने कहा कि मुगलसराय एक बड़ा शहर है, यह लाल बहादुर शास्त्री की जन्म स्थली होने के साथ जनपद की आर्थिक राजधानी है। यहां बड़ा रेलवे जंक्शन है, जिससे कई प्रदेशों से भारी संख्या में लोग आते हैं। जिसकी वजह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भयंकर जाम लगता है। इस जाम से मुक्ति का एकमात्र उपाय यह है कि या तो यहां सिक्स लेन सड़क बने या अगर यह संभव नहीं है तो सुभाष पार्क से लेकर के चकिया तिराहे तक सिक्स लेन का फ्लाई ओवर बना दिया जाए ।
शहर को जाम से मुक्ति दिलाना होगी प्रथम प्राथमिकता
जब खबरी के संवाददाता ने पूछा तो मौजूद लोगो ने बताया कि सिक्स लेन की सड़क बन रही थी जो मुगलसराय के गुरुद्वारा के पास आकर के फोर लेन में तब्दील हो गई और फोर लेन सड़क ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बनाई जा रही है। इसीलिए हम लोगों ने यहां सत्याग्रह धरना शुरू किया है यह मांग की है कि या तो मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क बनाई जाए, क्योंकि यहां पी डब्लू डी की जमीन जी टी रोड के दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है या अगर यह संभव नहीं है तो सुभाष पार्क से लेकर चकिया तिराहे तक सिक्स लेन का फ्लाई ओवर बनाया जाए ताकि शहर को जाम से मुक्ति मिले।
फोर लेन तो पहले से ही है मौजूद
कहा कि फोर लेन सड़क तो पहले से ही नगर में मौजूद है। नगर के लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ेगा । क्योंकि यह सड़क अगर फोर लेन बन गई, तो आगामी 25 – 30 वर्षों तक यह 4 लेने ही रहेगी और इसका दंश भुगतना हम नगरवासियों को पड़ेगा। यह सत्याग्रह शांतिपूर्ण तरीके से नगर को जाम से मुक्त कराने के लिए है। यह नगर हित की मांग है, सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए।