त्रिनाथ पांडेय

धानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए सर्वे जनवरी 2025 से शुरू हो गए हैं. यह सर्वे उन लोगों के लिए किया जाएगा जिन्होंने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन किया है

  1. पीएम आवास एप के नए वर्जन में 2.13 से आएगी सर्वे में तेजी
  2. आधार और मनरेगा डाटा सत्यापन की बढ़ेगी गति
  3. सर्वेयरों को भी इस पर काम करने में होगी आसानी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चन्दौली। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस की सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के लिए आवास प्लस सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। आवास हेतु ऑनलाइन सर्वे के लिए ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षित कर दिया गया है । यह कार्य 28 फरवरी तक चलेगा। इसके तहत लाभार्थी अपना स्वयं भी अपलोड कर सकते है। जिसका सर्वे हो जायेगा। उसका आवेदन हो जायेगा। हर गाँव के सर्वेयर की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिससे किसी की जरूरत ही नही पडेगी लाभार्थी अपने से फार्म भर सकते है।

P M आवास-प्लस एप का नया वर्जन 2.13 लॉन्च

वही बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत लाभार्थियों की सर्वेक्षण प्रक्रिया तकनीकी दिक्कतों के कारण धीमी थी। शिकायतों के बाद अब केंद्र सरकार की ओर से आवास-प्लस एप का नया वर्जन 2.13 लॉन्च कर दिया गया है, जिसे सर्वेयरों के मोबाइल में लोड किया जाएगा। इससे सर्वे में तेजी आने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के चयन और निर्माण स्थल के सत्यापन के लिए आवास-प्लस एप का उपयोग हो रहा है। इसमें मनरेगा जॉब कार्ड और आधार कार्ड डाटा का मिलान संबंधित पोर्टल से किया जाता है। हालांकि मनरेगा और यूआइडीएआइ पोर्टल से सत्यापन प्रक्रिया की धीमी गति के चलते कठिनाई आ रही थी।

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow