खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चन्दौली। चकिया पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। जिसने कोतवाल अतुल प्रजापति के नेतृत्व में भारी मात्रा में गांजे के साथ तीन अभियुक्तों को वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर धर दबोचा।
लगातार जनपद में चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे व पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव के निर्देशानुसार चेकिंग अभियान में संदिग्ध व्यक्ति वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व मादक पदार्थों के तस्करी की रोकथाम के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया व थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम को मिली कामयाबी जब गरला तिराहे के पास से कन्हैया यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम कल्यानीपुर भैसहट थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार, सतीश कुमार पुत्र भरत यादव निवासी ग्राम टोढ़ी थाना भगवानपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार,जयप्रकाश यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी ग्राम कलौरा थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ बिहार को 40 कि०ग्रा० नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर बरामद किया गया।
सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा गया NDPS में जेल
गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना चकिया पर मु.अ.सं. 019/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहा है।



