



क्षेत्र में हर्ष, बधाईयों का लगा तांता
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। विकासखंड चकिया के ग्राम पंचायत मवैया के प्रधान संजय को 76वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह व परेड में शामिल होने के लिए भारत सरकार द्वारा दिल्ली में बुलाया गया।

पंचायती राज मंत्री ने दिया सम्मान समारोह का स्मृति चिन्ह
जहां पर पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह व एसपी बघेल सिंह जी राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा 76 वां गणतंत्र दिवस सम्मान समारोह का स्मृति चिन्ह देकर ग्राम पंचायत मवैया के प्रधान संजय को सम्मानित किया गया ।
ग्राम पंचायत में दौड़ी खुशी की लहर
यह सम्मान उन्हें गांव में सुचारू रूप से ग्राम स्वराज स्थापित करने के लिए दिया गया। जब यह समाचार ग्राम पंचायत मवैया के सम्मानित लोगों को मालूम हुआ तो ग्राम पंचायत में खुशी की लहर दौड़ गई।
बधाइयां देने वालों का लगा तांता
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल द्वारा गांव में और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई। बधाइयां देने वालों में ग्राम पंचायत के सम्मानित व्यक्ति डॉक्टर अनिल कुमार पांडे ,देवेंद्र प्रताप चौबे, अरविंद प्रकाश चौबे, नरेंद्र कुमार सिंह ,रामनिहोर राम, नागेंद्र पाठक,नरेंद्र कुमार सिंह, सुलभ यादव, शंभू नाथ व सभी ग्रामीण द्वारा बधाई दी गई । सभी ग्रामवासी फूले नहीं समा रहे थे।
