त्रिनाथ पांडेय





पात्र लाभार्थियों को नहीं मिल पाया आवास, ग्रामीणों में आक्रोश
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया ,चंदौली। शासन- प्रशासन की लापरवाही के चलते कोल समुदाय के लोग खुले आसमान और मडहे में रहने को मजबूर है । जी हां हम बात कर रहे हैं शहाबगंज ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा मुबारकपुर में कोल समुदाय के लोगों की।
कोल समुदाय के लोग आन्दोलन के मूड में
आखिर जब वे जिस समुदाय में आते हैं उन्हें आवास देने के निर्देश के बावजूद सुविधा शुल्क न दें पाने के कारण बहुत सारे लोगों को आज तक आवास नहीं मिल पाया। ग्राम पंचायत मुबारकपुर मगही पर कोल समुदाय के लोग कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। सरकारी आवास ना मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। जल्द ही ब्लॉक पर धरना देने व आन्दोलन को बाध्य होंगे। सरकारी आवास से वंचित कोल समुदाय के लोगों ने कहा कि हम लोगों का घर मिट्टी का है जांच करवा कर पात्र लाभार्थियों को आवास मिलना चाहिए।
जल्द ही जांच करा कर पात्र लाभार्थियों को आवास देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी-B.D.O
खंड विकास अधिकारी शहाबगंज दिनेश सिंह ने कहा कि जल्द ही जांच करा कर पात्र लाभार्थियों को आवास देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कुछ लोग जो वंचित रह गए हैं उन्हें भी मिलेगा। इस दौरान अमरावती देवी, गुड्डी, अनीता, अशोक, जितेंद्र, ओम प्रकाश, पप्पू, राम जतन इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
