अवधेश द्विवेदी

खबरी पाेस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चन्दौली। लगातार हो रहे कालाबाजारी व अवैध खनन की शिकायत प्रभागीय वनाधिकारी को प्राप्त हो रही थी जिसपर प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव के निर्देश पर व मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चन्द्रप्रभा रेंज ने शिकारगंज अनुभाग अन्तर्गत शिकारगंज बीट के बहेडी वन ब्लाक कं०नं0-3 अ से पत्थर ढोका लादकर ला रहे ट्रैक्टर मय् ट्राली व हीरो होण्डा बाईक के साथ पकड कर सीज कर दिया।

प्राप्त समाचार के अनुसार लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर वन विभाग हरकत मे आया और ट्रैक्टर पर लगभग 2 घ०मी० पत्थर ढोका लदा फिरोजपुर पहाडी में पकड लिया। जिसे विभागीय चालक की सहायता से चकिया रेंज परिसर में लाकर सुरक्षित खडा किया गया। तथा उक्त ट्रैक्टर व उसपर लदे पत्थर ढोका को भारतीय वन अधिनियम 1927 की दफा 26, 41, 42 व 52 (क) के अन्तर्गत रेंज केस संख्या-21/2024-25 में दर्ज कर उक्त ट्रैक्टर तथा स्प्लेंडर मोटरसाईकिल को सीज कर दिया गया।

उक्त कार्यवाही में योगेश कुमार सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी चन्दप्रभा रेंज ‚रामचरित्र सिंह वन दरोगा, रिशु चौबे वन दरोगा, सच्चिदानन्द वनदरोगा, नन्दराम वनदरोगा व रेंज के अन्य वनकर्मी उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”7″]