अवधेश द्विवेदी जिलाअध्यक्ष त्रिनाथ पांडेय बने महामंत्री
सर्वसम्मति से कई पदाधिकारी का हुआ चयन
तहसील इकाई का भी हुआ गठन तरुणकांत त्रिपाठी अध्यक्ष तो किशन श्रीवास्तव बने महामंत्री
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली।आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 6 स्थित वन विश्रामगृह में मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया जिला चंदौली के कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।
अवधेश द्विवेदी जिलाध्यक्ष त्रिनाथ पांडेय को जिला महामंत्री
अवधेश कुमार द्विवेदी को जिला अध्यक्ष चंदौली त्रिनाथ पांडेय को जिला महामंत्री, धर्मवीर सिंह को कोषाध्यक्ष,के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया।वही सुजीत कुमार तिवारी को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा धर्मवीर सिंह को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया ।
तरुणकांत त्रिपाठी( भार्गव) को तहसील अध्यक्ष चकिया तथा किशन कुमार श्रीवास्तव को महामंत्री
चकिया तहसील इकाई के लिए सर्वसम्मति से हुए चुनाव में तरुणकांत त्रिपाठी( भार्गव) को तहसील अध्यक्ष चकिया तथा किशन कुमार श्रीवास्तव को महामंत्री के रूप में चुना गया।इसके पश्चात जिला व तहसील कार्यकारिणी के कई पदाधिकारीगणों का चुनाव संपन्न कराया गया।जिसमें चयन के पश्चात समिति के पदाधिकारी का माला फूल पहनाकर स्वागत किया गया।
पत्रकार एकता व हित के लिए सदैव कार्य करने की ली शपथ
इस अवसर पर मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया के नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने पत्रकार एकता व हित के लिए सदैव कार्य करने की शपथ ली।
सशक्त संगठन की महती आवश्यकता जो अब जाकर हुई पूरी-के.सी.श्रीवास्तव एड.
कार्यक्रम में तरुण मित्र के ब्यूरो व खबरी न्यूज़ के चीफ एडिटर व मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया के नेशनल सेक्रेटरी कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव एड .ने कहा कि सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर कार्य करते हुए पत्रकार साथियों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इसके निदान के लिए एक सशस्त्र संगठन की महती आवश्यकता थी जो अब जाकर पूरी हुई है।
मीडिया ट्रस्ट ऑफ इंडिया पत्रकारों के हित के लिए सदैव तत्पर होकर कार्य करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
पत्रकारों पर हो रहे अन्याय पर संगठन के माध्यम से अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक-जिलाध्यक्ष
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि आए दिन पत्रकारों के साथ अन्याय की घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिस पर संगठन के माध्यम से अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक है।
पत्रकार एकता वर्तमान समय की मांग-महामंत्री
वही महामंत्री त्रिनाथ पांडे ने कहा कि पत्रकार एकता वर्तमान समय की मांग है जिससे कलम के सिपाहियों की सुरक्षा व संरक्षण सुनिश्चित हो सके ।
कठिनाइयों का डटकर किया जाएगा मुकाबला -तरुणकांत त्रिपाठी
तहसील अध्यक्ष चकिया तरुणकांत त्रिपाठी ने कहा कि संगठन की शक्ति के माध्यम से पत्रकारिता के क्षेत्र में आए दिन आ रही था सभी पत्रकारों को न्याय दिलाया जाएगा।
कार्यक्रम में अनिल द्विवेदी, सुधांशु किशोर जायसवाल, धर्मवीर सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह आफताब आलम ,राजकुमार जायसवाल ,किशन श्रीवास्तव, सरदार गौतम सिंह,अभय चौबे सहित दर्जनों की संख्या में मीडिया कर्मी मौजूद रहे ।