• शिकागों युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर व सुप्रीम कोर्ट के जस्टीस ने किया सम्मानित
  • शिकागो युनिवर्सिटी के द्वारा लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड व ग्रीन गार्डियन एंड अर्थ वैरियर अवार्ड
  • इसके पूर्व भी इन्हे मिली है जेनेवा युनिवर्सिटी द्वारा डाक्टरेट व थावे विश्वविद्यालय द्वारा डी लिट की उपाधि
  • चार राज्यापाल व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कर चुके है सम्मानित ।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चंदौली। क्षेत्र के लाल को शिकागो युनिवर्सिटी के द्वारा लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड व ग्रीन गार्डियन एंड अर्थ वैरियर अवार्ड सें नई दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय में सुप्रीम कोर्ट के जस्टीस वी के गुप्ता व शिकागों युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आर के गुप्ता के साथ ही विश्व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणी महाराज व इस्कान के अध्यक्ष के द्वारा प्रदान किया गया ।

धरती को हरा भरा करने व पर्यावरण को बचाने के लिए दिया गया अवार्ड

बता दे कि पिछले दिनों एक फरवरी को प्रधानमंत्री त्रिमुर्ति संग्रहालय के सभागार में जैसे ही घोषणा हुई कि चंदौली जिले के चकिया तहसील अर्न्तगत ब्लाक शहाबगंज के ग्राम कटवॉं माफी के डॉ परशुराम सिंह को धरा को हरा भरा करने व पर्यावरण को बचाने के लिए शिकागों युनिवर्सिटी द्वारा लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड व ग्रीन गार्डियन एंड अर्थ वैरियर अवार्ड के लए मंच पर आये लोगो के खुशी का ठिकाना नही रहा। तालियों की करतल घ्वनि के बीच सम्मानित किया गया।

एवार्ड किया क्षेत्र की जनता को समर्पित

वही बताते चले कि जैसे ही डॉ परशुराम सिंह चकिया मे खबरी न्यूज के स्टुडियों पर आये तो पूछताछ में उन्होने बताया कि यह उनके सतत प्रयत्नशील रहने व क्षेत्र के लोगों के दुवाओं का असर रहा कि आज मुझे यह उपाधि प्राप्त हुई है जो क्षेत्र की जनता को समर्पित है। एक सवाल के जबाव में उन्होने कहा कि हमारी हावी रही है बृक्ष लगाना यह कार्य मैने किसी सम्मान के लिए नही बल्कि अपने हावी के साथ किया। उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र में आप का रूझान हो वही कार्य आप को करना चाहिए। अगर ऐसा करते है तो प्रकृति भी आप का सहयोग करती है और आप को आगे बढने से कोई रोक नही सकता। उन्होने बताया कि इसके पहले उन्हे जेनेवा युनिवर्सिटी द्वारा आनरेरी डाक्टरेट की मानद उपाधि,थावे विश्वविद्यालय द्वारा डी लिट की उपाधि व चार- चार राज्यपाल व यू पी के मुख्यमंत्री द्वारा भी उन्हे सम्मानित किया जा चुका है। उन्होने क्षेत्र की जनता व अपने शुभचिन्तकों का आभार ब्यक्त किया।

[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”7″]